उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में राखी का अलग महत्व है. रविवार सुबह भस्म आरती के दौरान भगवान महाकाल (Lord Mahakal) को राखी अर्पित की गई. उन्हें 11000 हजार लड्डुओं का भोग (Enjoyment of 11000 thousand laddus) चढ़ाया गया. दूसरी ओर, महाकाल मंदिर के पास ही बड़े गणेश मंदिर के लिए भी देश-विदेशों से बहनों ने राखियां भेजी हैं. इनमें सिंगापुर, अमेरिका, लन्दन, मुम्बई, भोपाल, कोलकाता, जयपुर ,लखनऊ सहित कई जगह शामिल हैं।
पंडित आनंद शंकर व्यास ने बताया कि भगवान गणेश के लिए राखियां इसलिए आती हैं, क्योंकिभगवान शिव और मां पार्वती को जगत माता-पिता माना जाता है. इस मान्यता से भगवान गणेश भाई हुए. उन्होंने बताया कि मुम्बई निवासी राजकुमारी जैन ने सोने की गिन्नी वाली राखी भेजी थी. इस राखी को हर साल भगवान गणेश को अर्पित की जाती है. इसके साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी राखी 51 फीट की राखी भी भगवान गणेश को अर्पित की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved