img-fluid

MP में सांसद राजकुमार रोत का एक्सीडेंट, अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी कार

December 01, 2024

बांसवाड़ा: राजस्थान के डूंगरपुर (Dungarpur, Rajasthan) से बाप सांसद राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) मध्य प्रदेश बॉर्डर इलाके पर बांसवाड़ा जिले में कार से जा रहे थे, जब उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. हादसा रविवार (1 दिसंबर) को हुआ, जब उनकी स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर पलट गई और रोड के किनारे खड्डे में जा गिरी. हादसा एक शराबी बाइक सवार की वजह से हुआ, जिसे बचाने के चक्कर में सांसद की कार पलट गई.

बताया जा रहा है कि बाइक सवार को हल्की चोटें आई हैं और उसे इलाज के लिए रतलाम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर्स का कहना है कि घायल बाइक सवार की हालत खतरे से बाहर है. चोटें ज्यादा गंभीर नहीं थीं, मरहम पट्टी कर दी गई है. वहीं, राहत की खबर यह रही कि सांसद राजकुमार रोत पूरी तरह स्वस्थ हैं, उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है.

rajkumar roat


बाप सांसद राजकुमार रोत झाबुआ से वापस आ रहे थे और बांसवाड़ा पहुंचे थे. इस दौरान उनकी कार के सामने एक अनियंत्रित शराबी बाइक सवार आ गया. बाइक गलत साइड से आ रही थी. यह सब इतना अचानक हुआ कि स्थिति कंट्रोल करना मुश्किल हो गया. सांसद रोत के ड्राइवर ने बाइक वाले को बचाने के चक्कर में गाड़ी का स्टीयरिंग घुमाया और उनकी गाड़ी ने भी कंट्रोल खो दिया. इससे स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड्डे में जा गिरी.

हालांकि, इसका फायदा यह हुआ कि बाइक सवार की जान बच गई. हादसे के वक्त सांसद और उनके कई साथी गाड़ी के अंदर ही मौजूद थे, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गाड़ी को खड्डे से निकालने के लिए क्रेन मंगाई गई.

Share:

स्वैच्छिक रक्तदान की जननी पद्मश्री कांता कृष्णन का अवसान

Sun Dec 1 , 2024
चंडीगढ़ । स्वैच्छिक रक्तदान की जननी (The Mother of Voluntary Blood Donation) पद्मश्री कांता कृष्णन (Padmashree Kanta Krishnan) का अवसान हो गया (Passes away) । वे 95 वर्ष की थीं और उन्हें मदर, दीदी या कांता जी के नाम से भी जाना जाता था । वे लगभग दो सप्ताह से अस्वस्थ थीं। उनके स्वर्गीय पति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved