भोपाल। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का राजभवन (Raj Bhawan) 25 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक आमजन के लिए खोला जा रहा है. 3 दिनों की अवधि में राजभवन प्रवेश गेट नंबर- 2 (Raj Bhavan Entry Gate No. 2) से निर्धारित किया गया है. आगंतुकों का निकास भी गेट नंबर- 2 से ही होगा. राजभवन अवलोकन के लिए आने वाले आगंतुकों के वाहनों की पार्किंग मिंटो हॉल परिसर में होगी।
राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता ने बताया कि नागरिकों को 25 और 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक और गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक राजभवन घूमने की अनुमति होगी।
राजभवन देखने के लिए तय समय में भ्रमण रूट, गेट नंबर- 2 से प्रवेश के साथ शुरू होगा. इस रूट पर सांदीपनि सभागार स्थित उपहार गैलरी, संविधान में आर्ट एन्ड कैलीग्राफी पर आधारित प्रदर्शनी, संविधान निर्माण सभा के प्रमुख व्यक्तित्व और संविधान सभा में मध्यप्रदेश की हस्तियों की परिचय प्रदर्शनी होगी।
आगंतुक माण्डु पार्किंग के पास स्थित ऐतिहासिक तोप, प्रेस प्रकोष्ठ के पास पंचतंत्र उद्यान, वैक्वेंट हॉल, और सुन्दर-सजीले उद्यान का अवलोकन कर सकेंगे। आगंतुकों के लिए ओपन थिएटर की व्यवस्था भी की गई है. जिसमें जनजातीय नायकों और अमर शहीदों की गौरव गाथा सहित विकास की झलक दिखाने वाली शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved