• img-fluid

    एमपी : खरगोन में बारिश का कहर, बांकुर नदी की बाढ़ में टैंकर बहा

  • July 16, 2024

    खरगोन. मध्य प्रदेश (MP) के खरगोन (Khargone0 में झमाझम बारिश के चलते बांकुर नदी (Bankur river) में बाढ़ आ गई. अचानक आई बाढ़ से नगर पालिका का टैंकर बह (tanker swept away in flood) गया . लगातार बारिश के कारण सनावद, बड़वाह में सड़क से लेकर घरों तक पानी भर गया है. इससे लोगों को खासी दिक्कत उठाना पड़ रही है. खरगोन जिले में रविवार से शुरू हुई बारिश सोमवार को भी जारी रही. रूपारेल नदी में आई बाढ़ से इससे खंडवा-झिरन्या रोड दो घंटे के लिए बंद करना पड़ा. जिससे आवाजाही में खासी परेशानी आई. बता दें कि मालवांचल के साथ ही साथ पूरे प्रदेश में बारिश का कहर जारी है.


    खरगोन जिले में लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. खरगोन जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर बड़वाह तहसील के सनावद शहर में झमाझम बारिश होने के कारण बांकुर नदी तूफान पर आ गई. अचानक आई बाढ़ के कारण नदी के किनारे नगरपालिका का खड़ा पानी का टैंकर बाढ़ में बह गया. लोग शोर मचाते रहे लेकिन टैंकर बाढ़ में दूर तक बेहतर चला गया.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

    कॉलोनी में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। लोगों के घरों में पानी घुस गया. रास्तों पर भी पानी डेढ़ से 2 फीट तक भर गया. लगभग तीन घंटे की बारिश ने पूरे शहर को लाबलब कर दिया. बाहेती कॉलोनी, पंडित कॉलोनी, नर्मदा विहार कॉलोनी, काशी विहार कॉलोनी, सोलंकी कॉलोनी, प्रयाग पार्क कॉलोनी एवं आदिनाथ कॉलोनी में भी जल भराव के कारण घरों में पानी भर गया.

    रूपारेल नदी में आई बाढ़ से 4 घंटे बंद रहा हाईवे
    खरगोन में पहाड़ी क्षेत्र में तेज बारिश के कारण रूपारेल नदी उफान पर आ गई है. खंडवा-झिरन्या मार्ग सुबह से दोपहर तक चार घंटे बंद रहा. पुल पर पानी होने के बावजूद जान जोखिम में डालकर निकलते दिखे लोग. पिछले साल बाढ़ में बह गया था युवक. नदी के भीषण रूप लेने से झिरन्या का प्राकृतिक झरना भी डूब गया.

    खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर झिरन्या थाना क्षेत्र के खंडवा-झिरन्या मार्ग पर स्थित रूपारेल नदी पहाड़ी क्षेत्र में बारिश होने से उफान पर आ गई. अचानक नदी के उफान पर आने बड़ी संख्या में यात्री बसें और वाहनों की कतार लग गई. सुबह से दोपहर तक सैकडों लोग नदी के दूसरे छोर पर फंस गए. झिरन्या के कई किसानों के खेत होने से नदी के दूसरे छोर पर फंस गए. सैकड़ों लोग नदी से बाढ़ का पानी उतरने का रास्ता देखते रहे. दोनों छोर से आवागमन ठप हो गया. बसों पर सवार महिलाएं और बच्चे परेशान हुए.

    Share:

    दिल्ली मोदी के 'अतिथि देवो भव' की पहल से पहली बार 142 देशों की मेजबानी के लिए तैयार

    Tue Jul 16 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के बाद VVIP माने जाने वाली लुटियंस दिल्ली (Delhi) एक बड़े वैश्विक स्वागत (Big global welcome) के लिए तैयार हो रही है. पीएम मोदी (PM Modi) के ‘अतिथि देवो भव’ की पहल से ऐसा पहली बार होगा जब दिल्ली 142 देशों के प्रतिनिधियों की मेजबानी (Hosting […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved