खरगोन. मध्य प्रदेश (MP) के खरगोन (Khargone) में लगातार हो रही भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. जिले के झिरन्या-बमनाला मार्ग (Jhirnya-Bamnala road) पर बना अस्थायी पुल (bridge) बह गया, जिससे यह मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिससे स्थानीय निवासियों को यातायात में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही अपरवेदा बांध का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है. यहां 316.60 मीटर तक पहुंचने के बाद डेढ़ मीटर तक बांध का खोलना पड़ा. फिलहाल, बांध से 200 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ (flood alert) का खतरा बढ़ गया है.
नदियों का जलस्तर बढ़ा, अलर्ट जारी
लगातार बारिश के कारण सतवाड़ा की कोयड़ा नदी भी उफान पर है, जिससे आसपास के निचले इलाकों में पानी भर गया है. भीकनगांव में सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है. प्रशासन ने निचले स्तर के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
खरगोन में भारी बारिश का असर
खरगोन में बीते 9 घंटे में 18 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिससे कई कॉलोनियों में जलभराव हो गया है. इस बारिश ने शहर की सामान्य दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में किसी प्रकार की कोई चेतावनी जारी की गई है. लेकिन, कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved