• img-fluid

    मप्रः भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश शहरों में बारिश का दौर जारी, ओले भी गिरे

  • May 03, 2023

    भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बेमौसम बारिश (unseasonal rain) का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रीवा और मुरैना समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश (Rain in many areas of the state) हुई। जबलपुर के साथ ही रीवा के सिरमौर क्षेत्र में ओले (hail also fell) भी गिरे। मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाए हुए हैं, साथ ही गरज-चमक के साथ वर्षा हो रही है।

    भोपाल में मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहे और शाम करीब 5:30 बजे तेज हवाओं के साथ अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई। उज्जैन में भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहा। यहां भी शाम को बारिश होने लगी। इंदौर में दो दिन बाद मंगलवार शाम को तेज बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद सड़कों पर जाम की स्थिति बनी गई। हालांकि सुबह से ही मौसम साफ था, लेकिन शाम को अचानक मौसम बदल गया।


    रीवा जिले के सिरमौर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद मौसम बदल गया। यहां दिनभर बादल छाए रहे। शाम करीब 4 बजे अचानक तेज हवाएं चलने लगी। इसके बाद बारिश होने लगी। इस दौरान चने के आकार के ओले भी गिरे। तेज हवाओं के कारण कहीं पेड़ गिरे, तो कहीं छप्पर उड़ गए। वहीं, रीवा शहर में भी रिमझिम बारिश हुई। मंगलवार को सिवनी में एक इंच के करीब बारिश हुई। जबलपुर में 19 मिमी और उमरिया में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई। ग्वालियर, पचमढ़ी, मंडला, खजुराहो और सागर में भी हल्की बारिश हुई। जबलपुर में भी बारिश के साथ ओले भी गिरे। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी तीन चार-चार दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने की संभावना है। हालांकि वर्षा की गतिविधियों में कुछ कमी आएगी। साथ ही दिन के तापमान में कुछ बढ़ोतरी भी होगी।

    भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं के साथ लगातार नमी आ रही है। इस वजह से पूरे मध्य प्रदेश में बादल बने हुए हैं। साथ ही गरज-चमक के साथ वर्षा हो रही है। रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला अभी दो-तीन दिन तक बना रह सकता है। हालांकि सुबह के समय बादल छंटने के कारण कहीं-कहीं धूप भी निकल रही है। इस वजह से दिन के तापमान में बढ़ोतरी भी होगी।

    मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग में ओले गिरने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार आगामी पांच मई तक ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ राजगढ़, खंडवा, खरगोन, नर्मदापुरम, निवाड़ी, बड़वानी, छिंदवाड़ा, नीमच, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर और मंदसौर में ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, चंबल, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग में कहीं तेज तो कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

    Share:

    मप्र में मिले कोरोना के मात्र 6 नये मामले, 33 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

    Wed May 3 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के मामलों (corona cases) में फिलहाल राहत है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के मात्र 6 नये मामले (Only 6 new cases of corona) सामने आए हैं, जबकि 33 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त (33 patients free from corona infection) हुए हैं। इसके बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved