img-fluid

MP: बिना वजह चेन पुलिंग करने वालों से रेलवे वसूलेगा भारी जुर्माना

December 05, 2024

भोपाल: ट्रेन में चेन पुलिंग (chain pulling in train) करने वालों की अब खैर नहीं होगी. पश्चिम मध्य रेलवे कल 6 दिसंबर से अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. अभियान के दौरान बेवजह ट्रेन में चेन पुलिंग करने वालों से भारी भरकम जुर्माना वसूला जाएगा. भोपाल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि रेलवे यात्रियों को समय पर और सुरक्षित मंजिल तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ उपद्रवी यात्रियों के कारण अलार्म चेन पुलिंग करने से ट्रेन मंजिल तक देरी से पहुंचती हैं. साथ में रेलवे को भारी नुकसान का भी सामना करना पड़ता है.

समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल 6 दिसंबर से भोपाल मंडल में विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है. विशेष अभियान का मार्गदर्शन भोपाल मंडल के रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी करेंगे. वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव की अगुवाई में कल से अभियान शुरू हो रहा है.

बिना उचित कारण के अलार्म चेन खींचने पर 1000 का जुर्माना और ट्रेन रोकने का खर्च भी यात्री को चुकाना होगा. रेलवे ने लागत 8,000 प्रति मिनट निर्धारित की है. उदाहरण के तौर पर यदि ट्रेन 5 मिनट के लिए रुकी, तो जुर्माना 41 हजार रुपये, अगर ट्रेन 10 मिनट रुकी तो 81 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा. जुर्माना की राशि एक लाख तक भी पहुंच सकता है.


भोपाल मंडल ने यात्रियों को चेताया है कि केवल दो विशेष परिस्थितियों में अलार्म चेन पुलिंग मान्य मानी जाएगी. यात्री की जान को खतरा या गिरने की स्थिति में, दुर्घटना टालने के लिए चेन पुलिंग की जा सकती है. 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे या 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग ट्रेन में चढ़ने से छूट जाने पर चेने पुलिंग की अनुमति है. इनके अलावा अन्य कारण को अवैध माना जाएगा.

चेन पुलिंग के दौरान ट्रेन से उतरकर भागने का प्रयास करने वाले यात्री को भी दोषी मानकर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि नए नियम से चेन पुलिंग के मामलों में कमी आएगी. रेलवे की समयबद्धता को भी सुनिश्चित किया जा सकेगा. यात्रियों से अपील है कि बिना उचित कारण अलार्म चेन पुलिंग न करें. ट्रेन की बोगी में चेन होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Share:

मृत स्कूली छात्र के परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया मुख्यमंत्री आतिशी ने

Thu Dec 5 , 2024
नई दिल्ली । मुख्यमंत्री आतिशी (Chief Minister Atishi) ने मृत स्कूली छात्र के परिवार को (To the family of the deceased School Student) हरसंभव सरकारी सहायता देने का (To give all possible Government Assistance) आश्वासन दिया (Assured) । आतिशी दिल्ली के वसंत विहार स्थित कुसुमपुर पहाड़ी में एक स्कूली छात्र की मौत की खबर सुनकर, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved