img-fluid

MP: सोफे पर मिला रेलकर्मी का शव, फ्रिज में पड़ी थी 8 साल के बेटे की लाश; डबल मर्डर से हड़कंप

March 16, 2024

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर (Jabalpur City) में एक रेलवे कर्मचारी (railway employee) और उसके 8 वर्षीय बेटे (8 year old son) की उनके घर पर हत्या (murder at home) कर दी गई है। बच्चे का शव एक फ्रिज (fridge) से बरामद हुआ है। सिविल लाइन थाने के तहत आने वाली मिलेनियम कॉलोनी में शुक्रवार को हुई घटना के बाद मृतक रेलवे कर्मचारी की नाबालिग बेटी लापता (daughter missing) हो गई और पुलिस को संदेह है कि पिता-पुत्र की हत्या के बाद वह अपने पड़ोसी के साथ चली गई है।

जबलपुर के एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि मृतक राजकुमार विश्वकर्मा रेलवे में ऑफिस सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत थे। उनकी पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और यहां वह अपनी बेटी एवं बेटे के साथ रहते थे। उन्होंने कहा, “शुक्रवार को, विश्वकर्मा के भाई को उनकी बेटी से एक वॉयस संदेश मिला कि उसके 19 वर्षीय पड़ोसी ने उसके पिता और भाई की हत्या कर दी है।”


सिंह ने बताया कि राज्य के पिपरिया कस्बे के रहने वाले विश्वकर्मा के भाई ने पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने कहा, “सूचना मिलने के बाद पुलिस घर में घुसी और देखा कि विश्वकर्मा और उसके बेटे की हत्या कर दी गई है। राजकुमार विश्वकर्मा एक कमरे के सोफे पर मृत मिले। बेटे का शव उनके फ्रिज से बरामद हुआ।” सिंह ने कहा कि पिता-पुत्र की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है।

घटना के बाद से राजकुमार विश्वकर्मा की नाबालिग पुत्री की भी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस के मुताबिक मामला संदिग्ध है। वहीं, वारदात की खबर मिलने के बाद राजकुमार विश्वकर्मा और उनके परिजन इटारसी से जबलपुर पहुंचे। उनका रो-रो कर बुरा हाल है। उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा है कि इतनी जघन्य घटना उनके परिवार में घट सकती है।

एसपी ने कहा कि मृतक की नाबालिग बेटी लापता है और शक है कि वह आरोपी के साथ चली गई है। उन्होंने कहा कि यह प्रेम प्रसंग का संदिग्ध मामला है। सिंह ने कहा, “पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। अब तक एकत्र किए गए सबूतों के अनुसार, आरोपी शुक्रवार सुबह विश्वकर्मा के घर गया था।” पुलिस अधिकारी के मुताबिक, लड़की सितंबर 2023 में आरोपी के साथ चली गई थी लेकिन बाद में आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से आगे की जांच की जा रही है।

Share:

इंदौर में 13 मई, भोपाल में 7 मई को वोटिंग...जानिए आपके शहर में कब होंगे चुनाव?

Sat Mar 16 , 2024
भोपाल। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) 2024 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये अहम जानकारी दी है। चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी और आखिरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved