img-fluid

MP : नर्मदा किनारे रेलवे बनाएगा तीन मंजिला रेस्ट हाउस

October 18, 2024

मोरटक्का में तेजी से हो रहा काम, 2025 में बनकर होगा तैयार
इंदौर। पश्चिम रेलवे (Western Railway) मोरटक्का (Moratkka) में नर्मदा नदी (narmada river) के किनारे एक बड़ा रेस्ट हाउस बनाने जा रहा है। यह तीन मंजिला रेस्ट हाउस (Three storey rest house) कई लक्जरी सुविधाओं वाला होगा। इसका काम तेजी से हो रहा है और 2025 के मध्य तक रेस्ट हाउस बनकर तैयार हो जाएगा।


सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रेस्ट हाउस इसलिए बनाया जा रहा है, क्योंकि इस इलाके में अभी इंदौर-खंडवा ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट का काम हो रहा है। यह प्रोजेक्ट पूरा होने में कम से कम पांच साल लगेंगे। उसके बाद इस लाइन का दोहरीकरण भी होगा। काम के दौरान कई बार अफसरों को मजबूरन रुकने के लिए इंदौर स्थित रेस्ट हाउस आना पड़ता है। इससे समय और धन, दोनों की हानि होती है। मोरटक्का में रेस्ट हाउस बनने में यदि अफसरों को वहीं रुकना है, तो रुक सकेंगे। दूसरा अहम कारण यह है कि कई आला अधिकारी परिवार के साथ ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए आते हैं, तो मोरटक्का होकर ही गुजरते हैं। इस क्षेत्र में कोई बड़ा होटल नहीं है। ऐसे में यह रेस्ट डाउस बहुत काम आएगा। रेल मंत्री, रेल राज्यमंत्री समेत रेल मंत्रालय के सभी आला पदाधिकारी और अधिकारी यहां रुक सकेंगे।

सामने दिखेगा नर्मदा नदी का मनोरम दृश्य
सूत्रों ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं वाले रेस्ट हाउस में वीआईपी सूइट, एसी कमरे, पार्किंग, कॉन्फ्रेंस हॉल, मेस जैसी तमाम जरूरी सुविधाएं होंगी। रेस्ट हाउस के ठीक सामने नर्मदा नदी का मनोरम दृश्य दिखाई देगा। रेस्ट हाउस की छत पर ऐसी जगह विकसित की जाएगी, जहां लोग बैठकर नदी और घाट की खूबसूरती निहार सकेंगे।

Share:

इंदौर-दौंड एक्सप्रेस सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन

Fri Oct 18 , 2024
सितंबर-23 से अगस्त-24 के बीच कमाए 49.93 करोड़, दूसरे नंबर पर अवंतिका एक्सप्रेस इंदौर, अमित जलधारी। इंदौर (Indore) से चलने वाली सभी ट्रेनों में से इंदौर-पुणे-दौंड एक्सप्रेस (Indore-Pune-Daund Express) सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ट्रेन (Train) बन गई है। इस ट्रेन में एक साल में रेलवे को 49.93 करोड़ रुपए की कमाई करके दी है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved