• img-fluid

    MP में बीच सड़क में लगा दिए खंभे, जानिए किस इलाके में हुआ ये कारनामा

  • August 28, 2022

    भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सड़कों (road) का जाल बिछाया जा रहा है और इसकी देश भर में मध्य प्रदेश की चर्चा भी होती है. इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है जो पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD Department) की डामर सड़क की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा (Budhni Assembly) के सड़क के बीचो बीच दो खंभे (pillars) चर्चा में आ गए हैं. लोग इसे स्मार्ट इंजीनियरिंग की नमूना बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि डामरीकरण की सड़क के बीचो बीच में बिजली के दो खंभे है. इस वायरल वीडियो को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग और मुख्यमंत्री की विधानसभा की खूब किरकिरी हो रही है.


    बता दें कि ग्राम राला से खतयाखेड़ी के लिए पीडब्ल्यूडी ने जून माह में सड़क निर्माण किया है. जो लोगों के लिए हादसे व परेशानी का सबब बना हुआ है. क्योंकि यहां जिम्मेदारों ने आंख मूदकर निर्माण कर दिया है. इससे यहां लगा बिजली का खंबा बीच सड़क में व दूसरा सड़क किनारे आ रहा है. इतना ही नहीं सड़क के दोनो तरफ जगह भी नहीं दी गई है. जिससे बड़े वाहन साइड से भी नहीं निकल पा रहे हैं. वहीं सड़क का निर्माण भी घटिया किया गया है. अब जिम्मेदारों का कहना है कि किसान जगह नहीं दे रहे थे, जैसे-तैसे मुख्यमार्ग से जोड़ने के लिए बचे हुए 200 मीटर के टुकड़े को बनाया गया है.

    सड़क निर्माण में नहीं दिया ध्यान
    जानकारी के अनुसार 2021-22 में राला से खतयाखेड़ी सड़क निर्माण किया गया था. जिसका 200 मीटर का हिस्सा किसानों द्वारा जगह नहीं देने से अधूरा पड़ा हुआ था, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किसानों से बात कर जून 2022 में यह हिस्सा नेहरूगांव से सड़क निर्माण कर जोड़ दिया है. आनन-फानन में बनाई गई सड़क में न तो गुणवत्ता का ध्यान दिया गया और नहीं यह देखा गया कि बिजली के एक खंबा जहां बीच सड़क पर आ रहा है.

    वहीं दूसरा खंभा सड़क के कुछ हिस्से में आ रहा है. जो यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को दुर्घटना का आमंत्रण दे रहा है. यह हाल और कहीं नहीं मुख्यमंत्री की विधानसभा में है. इस मामले को लेकर चंदग्रहण के सरपंच आमिर उल्ला खान ने पीडब्ल्यूडी को शिकायत कर जहां आंख मूदकर व घटिया निर्माण के आरोप लगाए हैं. वहीं हादसे को निमंत्रण दे रहे 11 केवी लाइन के खंबो को तत्काल हटवाने की मांग की है.

    जल्द हटवाए जाएंगे खंभे
    वहीं इस मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी भैरुंदा एसडीओ केके पाराशर ने कहा कि मेरे यहां आने से पूर्व सड़क का निर्माण किया गया था. जिसका करीब 200 मीटर हिस्सा किसानों द्वारा जगह नहीं दिए जाने से अधूरा था. जिसे किसानों को समझाइश देकर मुख्यमार्ग को ग्राम राला से जोड़ने के लिए बनाया गया है. सड़क पर आ रहे खंबो को जल्द ही हटवाया जाएगा.

    Share:

    केरल में नेहरू के नाम पर हो रही नौका दौड़ देखने अमित शाह को मिला आमंत्रण, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

    Sun Aug 28 , 2022
    तिरूवनंतपुरम । केरल (Kerala) में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) के नाम पर होने जा रही नौका दौड़ प्रतियोगिता (boat race competition) को देखने के लिए राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को न्योता दिया गया है। राज्य की वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) सरकार की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved