img-fluid

उज्जैन में कुत्तों के मुंह पर डाला एसिड, तड़प-तड़पकर कई कुत्तों की मौत

September 04, 2021

उज्जैन । उज्जैन (Ujjain) के नागझिरी थाना क्षेत्र (Nagjhiri Police Station Area) के अंतर्गत बेजुबानों के साथ अज्ञात बदमाश ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. यहां पर आधा दर्जन से अधिक कुत्तों (dogs) के मुंह में एसिड (acid) डाल दिया. इससे कई कुत्तों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. इस घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत फैल गई. जानकारी मिलते ही एनजीओ की एक टीम ने एसपी से शिकायत दर्ज की है. अब इस मामले में नागझिरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.

नागझिरी पुलिस के मुताबिक अज्ञात बदमाशों ने तकरीबन आधा दर्जन कुत्तों के मुंह पर एसिड डाल दिया. सुबह कुत्तों को तड़पते देख रहवासी धर्मेंद्र परिहार ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसपरअज्ञात के खिलाफ किया धारा 428 व 429 में केस दर्ज हो गया है.


चोरों पर जताई आशंका
वहीं इस मामले से दहशत में आये रहवासियों ने चोर-बदमाशों पर आशंका जताई है. क्योंकि यह कुत्ते पूरे दिन कॉलोनी में ही रहते थे. रात को इनसे चोरों को खतरा भी रहता था. इसलिए आशंका जताई जा रही है कि यह चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

कई कुत्तों को दफनाया गया
सूचना मिलते ही इंदौर से मेनका गांधी की संस्था पीएफए की इंदौर की पदाधिकारी प्रियांशु जैन भी उज्जैन पहुंची. वे कुत्तों की मौत के बाद शिकायत करने भी एसपी के पास पहुंची. वहीं उनकी टीम ने जिन कुत्तों पर एसिड डाला गया था, और जो इससे मृत हुए सभी 4 कुत्तों को दफना दिया गया.

Share:

विदेश सचिव श्रृंगला ने जॉन फिनर से की मुलाकात, तालिबान पर साझा किया दोनों देशों का रुख

Sat Sep 4 , 2021
वाशिंगटन। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla) ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस के प्रधान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फिनर (White House Principal Deputy National Security Adviser John Finer) से मुलाकात(meet) की और अफगानिस्तान(Afghanistan) की स्थिति सहित क्षेत्रीय विकास की समीक्षा (Review) की। बैठक वाशिंगटन डीसी में श्रृंगला की तीन दिवसीय आधिकारिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved