उज्जैन । उज्जैन (Ujjain) के नागझिरी थाना क्षेत्र (Nagjhiri Police Station Area) के अंतर्गत बेजुबानों के साथ अज्ञात बदमाश ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी. यहां पर आधा दर्जन से अधिक कुत्तों (dogs) के मुंह में एसिड (acid) डाल दिया. इससे कई कुत्तों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. इस घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत फैल गई. जानकारी मिलते ही एनजीओ की एक टीम ने एसपी से शिकायत दर्ज की है. अब इस मामले में नागझिरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.
नागझिरी पुलिस के मुताबिक अज्ञात बदमाशों ने तकरीबन आधा दर्जन कुत्तों के मुंह पर एसिड डाल दिया. सुबह कुत्तों को तड़पते देख रहवासी धर्मेंद्र परिहार ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसपरअज्ञात के खिलाफ किया धारा 428 व 429 में केस दर्ज हो गया है.
चोरों पर जताई आशंका
वहीं इस मामले से दहशत में आये रहवासियों ने चोर-बदमाशों पर आशंका जताई है. क्योंकि यह कुत्ते पूरे दिन कॉलोनी में ही रहते थे. रात को इनसे चोरों को खतरा भी रहता था. इसलिए आशंका जताई जा रही है कि यह चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
कई कुत्तों को दफनाया गया
सूचना मिलते ही इंदौर से मेनका गांधी की संस्था पीएफए की इंदौर की पदाधिकारी प्रियांशु जैन भी उज्जैन पहुंची. वे कुत्तों की मौत के बाद शिकायत करने भी एसपी के पास पहुंची. वहीं उनकी टीम ने जिन कुत्तों पर एसिड डाला गया था, और जो इससे मृत हुए सभी 4 कुत्तों को दफना दिया गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved