बैतूल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले (Betul District) में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) की रिलीज पर सिनेमा हॉल (Cinema Hall) में जमकर हंगामा हुआ। कांतिशिवा मल्टीप्लेक्स में गुरुवार रात को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान दो गुटों के बीच कहासुनी हो गई।
इसके बाद यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। काफी देर तक दोनों गुटों में हाथापाई होती रही। इस दौरान हॉल में मौजूद अन्य दर्शकों और स्टाफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। कुछ देर बाद विवाद शांत हुआ और फिर दोनों गुट के लोग बिना फिल्म देखे ही वापस लौट गए।
इस घटना की पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। लेकिन, विवाद के दौरान किसी ने वीडिया बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रहा है। वीडियो में दोनों गुट के लोग सिनेमा हॉल में मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved