img-fluid

MP: सिमी के आतंकियों को मिली सजा, 4 को उम्रकैद, 2 को तिहरा आजावीन कारावास

September 16, 2022

भोपाल। NIA की विशेष अदालत (NIA special court) ने सिमी के 4 आतंकियों को उम्रकैद की सजा (a life sentence) सुनवाई है। इनमें से दो आतंकियों को तिहरा आजावीन कारावास (life imprisonment) की सजा सुनाई गई। एनआईए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल ने फैसला सुनाया। इनमें से दो आतंकी उमर और सादिक (Omar and Sadiq) जमानत से पेशी पर आए थे। दोनों को पुलिस ने कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। दोनों का मेडिकल करा कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया। वहीं, आतंकी अबू फजल और इमरान नागौरी पहले से जेल में बंद हैं।

बता दें 24 दिसंबर 2013 की सुबह एटीएस पुलिस की सेंधवा में सिमी आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी। आतंकियों ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया। इस दौरान सरगना अबू फजल और इमरान नागौरी को गिरफ्तार किया गया था। इनकी पूछताछ में पता चला था कि सादिक और उमर उज्जैन में सहयोगी आतंकियों को गोला बारूद, हथियार पहुंचाते थे।


यहीं से किसी घटना को अंजाम देने के लिए गोला बारूद उपलब्ध कराने का इंतजाम किया जाता था। स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) एक प्रतिबंधित संगठन है। संगठन का गठन 1977 में अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में किया गया था। भारत सरकार ने सिमी को आतंकियों से जुड़ने के चलते पूरे देश में प्रतिबंधित किया है।

Share:

लखीमपुर खीरी की यह घटना 'कुछ' कहती है...!

Sat Sep 17 , 2022
– डॉ. मयंक चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के निघासन में दो सगी हिंदू बहनों को जबरिया उठाकर ले जाना, फिर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उन्हें पेड़ से लटकाने के बाद गला दबाकर हत्या कर देने की वारदात ने सभ्य समाज को अंदर तक हिला दिया है। संयोग देखिए कि यह ‘दरिंदे’ मुस्लिम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved