कोरोना संक्रमित आवेदकों के लिये पृथक से रहेंगे केन्द्र
इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) (Madhya Pradesh Public Service Commission (MP PSC)) द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 (State Service and State Forest Service Preliminary Examination-2020) आगामी 25 जुलाई को दो सत्रों में आयोजित होगी। यह परीक्षा प्रदेश के समस्त 52 जिला मुख्यालयों पर एक साथ आयोजित की जायेगी। परीक्षा में तीन लाख 44 हजार 491 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके लिए एक हजार से अधिक परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। पहला सत्र सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरा सत्र दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित किया जायेगा। समस्त मुख्यालयों पर कोविड-19 संक्रमित अभ्यर्थियों हेतु पृथक से परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था की गई है, जिसमें समस्त कोरोना प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित किया जायेगा।
बताया गया कि प्रदेश में कुल तीन लाख 44 हजार 491 आवेदकों के लिये कुल एक हजार 11 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें से कोविड संक्रमित विद्यार्थियों के लिये 64 परीक्षा केन्द्र अलग से रहेंगे। शेष 947 परीक्षा केन्द्र गैर संक्रमित आवेदकों के लिये होंगे। परीक्षा से संबंधित सामग्री का वितरण पूर्ण सुरक्षा के साथ शनिवार, 17 जुलाई से प्रारंभ होगा, जो 23 जुलाई तक चलेगा। समस्त जिलों के परीक्षा प्रभारी अधिकारी पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ आयोग से उक्त सामग्री प्राप्त कर संबंधित जिला मुख्यालय ले जाएंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved