देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाएं, बेईमानों पर निगरानी रखें बूथ कार्यकर्ता: शिवराज

बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत विभिन्न बूथों पर पहुंचे मुख्यमंत्री

सागर। बूथ समिति के कार्यकर्ताओं (booth committee workers) का काम है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के हितग्राहियों से संपर्क करें। कोई व्यक्ति अगर योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाता है, तो उसका नाम जुड़वाएं और बेईमानी करने वालों पर भी निगरानी (Monitoring of dishonest people) रखें । यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को सागर जिले के केसली मंडल के बसा ग्राम में बूथ क्रमांक 59 पर बूथ समिति की बैठक में कही। प्रदेश सरकार के मंत्री भी रविवार को अलग-अलग बूथों पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से संपर्क किया।


स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष में पार्टी द्वारा शुरू की गई बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन रविवार को सागर जिले के ग्राम बसा में विस्तारक के रूप में पहुँचे और बूथ क्रमांक 59 पर बूथ समिति एवं पन्ना समिति की बैठक ली। ग्राम बसा पहुँचने पर मुख्यमंत्री का बुन्देली परंपरा से भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने बहनों के साथ जमकर नगड़िया बजाई और बुन्देली गीत गाये। मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, मध्यप्रदेश शासन के मंत्री गोपाल भार्गव, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, मनीष दुबे, प्रह्लाद यादव, मंडल अध्यक्ष रामलखन सिंह ठाकुर प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर पहुंचे जहाँ चौहान ने पूजन-अर्चन कर प्रदेश वासियों के कल्याण की कामना की।

मुख्यमंत्री ग्राम बसा में सघन जनसम्पर्क करते हुये बृजेश मुस्कले के निवास पर पहुंचे जहां उन्होंने अतिथियों के साथ भोजन किया। बैठक उपरांत चौहान ने कमल पुष्प अभियान के अंतर्गत पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रह्लाद सिंह यादव का सम्मान किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम के वोटरों से चर्चा की एवं विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से वन टू वन चर्चा की।

नवमतदाताओं को पार्टी से जोड़ें बूथ कार्यकर्ता
बूथ समिति तथा पन्ना समिति की बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महीने के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से संबोधित करते हैं, जिसको हमें सुनना है। महीने में एक बार बूथ समिति की बैठक होना चाहिए, जिसमें पार्टी के कार्यों एवं केंद्र तथा राज्य सरकारों की योजनाओं पर चर्चा होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें 18 वर्ष की आयु के बच्चों को भी पार्टी से जोड़ना है, जो हमारे नवमतदाता हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से कोविड अनुरूप व्यवहार करने तथा वेक्सीन जरूर लगवाने का आग्रह करते हुए कहा कि इसके कारण सभी तरह की गतिविधियां बंद हो जाती हैं और इसका असर सरकार के खजाने पर भी पड़ता है। लेकिन इस दौर में भी लोगों की रोजी-रोटी चलती रहे, उसका इंतजाम प्रदेश सरकार ने किया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Mon Jan 24 , 2022
24 जनवरी 2022 1. एक चीज है ऐसी भैया, मुंह खोले बिन खाई जाए, बिन काटे और बिना चबाए, खानी पड़े रुलाई आए। उत्तर. …..पिटाई  2. करती नहीं सफर दो गज, फिर भी दिन भर चलती है। रसवंती है, नाजुक भी मगर गुफा में रहती है। उत्तर. …..ज़बान 3. आठ कलाएं उसकी होतीं, शीतल-चंचल, वर्ण […]