img-fluid

MP: पीथमपुर में जहरीले कचरे का विरोध तेज, सीएम मोहन यादव ने देर रात बुलाई आपात बैठक

  • January 04, 2025

    भोपाल। यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) के 337 टन कचरे (337 tons of waste) को पीथमपुर (Pithampur) में नष्ट करने के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने गुरुवार देर रात सीएम हाउस में आपात बैठक बुलाई. बैठक में उन्होंने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, कैलाश विजयवर्गीय, चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन, एडवोकेट जनरल और लॉ सेक्रेटरी से इस मुद्दे पर चर्चा की।


    बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पीथमपुर घटना के बारे में संज्ञान लिया है. हमारी सरकार जनकल्याणकारी, जनहितैषी तथा जनभावनाओं का आदर करती है. हाईकोर्ट के आदेश के पालन में यूनियन कार्बाइड के कचरे का परिवहन पीथमपुर में किया गया है।

    अफवाहों पर न दें ध्यान
    उन्होंने कहा कि जनभावनाओं का आदर करते हुए हाईकोर्ट के समक्ष समस्त परिस्थितियों एवं व्यावहारिक कठिनाइयों के बारे में अवगत कराया जाएगा.मैं जनता से अपील करता हूं कि किसी भी अफवाह या भ्रम की खबरों पर विश्वास नहीं करें. मैं और मेरी सरकार आपके साथ है.

    दरअसल, शुक्रवार को पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के 337 टन कचरे को नष्ट करने के खिलाफ पीथमपुर बंद की अपील की थी. बंद के बीच प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया, जिसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रदर्शनकारियों पर हल्के बल का प्रयोग कर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम के दौरान दो लोगों ने खुद को आग के हवाले कर दिया. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    12 सीलबंद कंटनेर से पहुंचा था कचरा
    आपको बता दें कि भोपाल गैस त्रासदी के चालीस साल बाद से बंद पड़ी यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में निपटान के लिए पड़े लगभग 377 टन खतरनाक कचरे को बुधरात रात पीथमपुर ट्रांसफर किया गया था. ये कचरा 12 सीलबंद कंटेनर ट्रकों में भरकर भोपाल से 250 किमी दूर धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में ट्रांसफर किया गया था।

    वहीं, स्वतंत्र सिंह ने बुधवार सुबह बताया था कि अगर सब कुछ ठीक पाया गया तो कचरे को तीन महीने के भीतर जला दिया जाएगा. अन्यथा इसमें नौ महीने तक का समय लग सकता है। सिंह ने कहा, शुरुआत में कुछ कचरे को पीथमपुर में कचरा निपटान इकाई में जला दिया जाएगा और अवशेष (राख) की जांच की जाएगी कि क्या कोई हानिकारक तत्व बचा है।

    उन्होंने कहा कि कचरे से निकलने वाला धुआं विशेष चार-परत फिल्टर से गुजरेगा ताकि आसपास की हवा प्रदूषित न हो. एक बार जब यह पुष्टि हो जाती है कि जहरीले तत्वों का कोई निशान नहीं बचा है तो राख को दो परत वाली झिल्ली से ढक दिया जाएगा और यह सुनिश्चित करने के लिए दफना दिया जाएगा कि यह किसी भी तरह से मिट्टी और पानी के संपर्क में न आए। सिंह ने कहा, ‘केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की देखरेख में विशेषज्ञों की एक टीम इस प्रक्रिया को अंजाम देगी।

    Share:

    Weather : देश के कई राज्यों में आज हो सकती है बारिश, घाटी में भारी बर्फबारी का अलर्ट

    Sat Jan 4 , 2025
    नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस सप्ताहांत जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भारी बर्फबारी (Heavy snowfall) की भविष्यवाणी की है। शनिवार और रविवार को इसके सबसे अधिक असर देखने को मिल सकती है। इसके अलावा देश के मैदानी इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश (Light to moderate rain) हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved