img-fluid

MP: गर्भवती गाय की हत्या, विरोध करने पर हिंदू संगठन के लोगों पर फायरिंग, घर पर चला बुलडोजर

March 07, 2025

दमोह। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र (Damoh Kotwali Police Station Area) के सीता बावड़ी इलाके में शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने एक गर्भवती गाय की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन (Hindu Organization) के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने गोलियों से फायर कर कर दिया, जिससे वह बच गए। तभी पुलिस भी घटना स्थल पहुंची और तीन आरोपियों को पकड़ लिया। गोकशी के विरोध में हिंदू संगठनों ने दमोह बंद का आह्वान किया और व्यापारियों से बंद में समर्थन मांगा। दोपहर तक बाजार बंद रहा, उसके बाद ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन को खत्म किया गया और दोपहर एक बजे पूरा बाजार खुल गया।

हिंदू संगठन के सदस्य पवन रजक ने बताया कि वे अपने साथी अनुराग यादव और अन्य युवाओं के साथ सीताबाड़ी पहुंचे। जहां आरोपियों ने उन पर गोलियां चला दीं। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस के पहुंचने तक आरोपी गाय को काट चुके थे। पुलिस ने मौके से तीन-चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वेटरनरी डॉक्टर आरके असाटी ने पोस्टमॉर्टम में पाया कि गाय के शरीर के सभी अंग अलग-अलग कर दिए गए थे। गाय के पेट में चार से पांच माह का बछड़ा था, जो कुछ समय तक जीवित रहा। लेकिन बाद में उसकी भी मृत्यु हो गई।


हिंदू जागरण मंच के नेता नित्या प्यासी ने कहा, ये उस विचारधारा का पुतला दहन है, जो लगातार गोहत्या कर रही है। ये एकतरफ भाईचारे की बात करते हैं और दूसरी तरफ हमारी आराध्य गोमाता की हत्या कर रहे हैं। पहले भी हमने दो जनवरी 2024 को इन लोगों के ठिकानों को तोड़ने की मांग की थी, लेकिन कुछ लोग हैं, जो शहर का माहौल खराब करने के लिए लगातार गोवंश की हत्या कर रहे हैं। आज दमोह बंद है, व्यापारी महासंघ ने इसका समर्थन किया है।

हिंदूवादी संगठन के लोगों की मांग पर आरोपियों के शासकीय जमीन पर बने घरों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया गया। इसके अलावा जगह-जगह रखे टपरों को भी हटाया गया। एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा-307, गोवंश अधिनियम और धार्मिक भावना आहत करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। स्पॉट पर ही कुछ लोगों को पकड़ लिया था। बाकी आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा। हिंदू संगठनों की मांगों को लेकर उसका निराकरण प्रशासन स्तर पर किया जाएगा। मौके पर मौजूद तहसीलदार मोहित जैन का कहना है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा।

Share:

मथुरा के बरसाना में 'रंगोत्सव 2025' का शुभारंभ किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

Fri Mar 7 , 2025
मथुरा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मथुरा के बरसाना में (In Barsana Mathura) ‘रंगोत्सव 2025’ का शुभारंभ किया (Inaugurated ‘Rangotsav 2025’) । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि काशी और अयोध्या के कायाकल्प के बाद अब मथुरा और ब्रजभूमि के विकास का समय आ गया है। बरसाना में आयोजित कार्यक्रम में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved