• img-fluid

    किसान सभा को संबोधित करने 10 मई को MP आएंगे प्रवीण तोगड़िया

  • May 04, 2023

    छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara District) में 10 मई को प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia) के दौरे को लेकर हिंदू संगठनों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। चुनावी साल में प्रवीण तोगड़िया के दौरे को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इससे पहले भी वे लगभग तीन बार छिंदवाड़ा आ चुके हैं।

    बता दें कि पहली बार प्रवीण तोगड़िया छिंदवाड़ा में किसान सभा को भी संबोधित करेंगे, जिसको लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद से जुड़े पदाधिकारियों ने विशेष तैयारियां की हैं। 10 मई समय 12 बजे सालीवाडा शारदा माता मंदिर अमरवाड़ा में स्वागत होगा। 12:30 बजे डॉ. अशोक सोनी पिता रेवती प्रसाद सोनी श्रीराम संजीवनी साधना औषधालय राम मंदिर रोड अमरवाड़ा वार्ड नंबर सात में भोजन विश्राम होगा।


    तोगड़िया 2:30 बजे अमरवाड़ा से प्रस्थान करेंगे और 3:30 बजे खेरी भुताई में स्वल्पाहार होगा। चार बजे किसान सभा को संबोधित करेंगे। 5:30 बजे किसान सभा से प्रस्थान करेंगे और छह बजे झिरलिंगा में धर्मेद्र ठाकूर के घर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। रात 8 बजे विकास मिगलानी विक्की भैया सुहाना कॉलोनी रात्रि भोजन विश्राम करेंगे। 11 मई सुबह नौ बजे अपार्टमेंट न्यू सब्जी मंडी रोड वर्धमान सिटी पाठाढाना में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और सुबह 10:30 बजे छिंदवाडा से आंवला के लिए प्रस्थान करेंगे।

    Share:

    पहलवानों के प्रदर्शन में 7 मई को शामिल होगा भारतीय किसान यूनियन

    Thu May 4 , 2023
    नई दिल्ली: पहलवानों (wrestlers) के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर जारी प्रदर्शन में अब पंजाब के किसान संगठन (farmers organization) भी कूदने जा रहे हैं. पंजाब के बड़े किसान संगठनों (farmer organizations) में से एक भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) ने ऐलान किया है कि 7 मई को संगठन बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ जंतर-मंतर पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved