भोपाल। अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (MP Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। इस बार उन्होंने ज्ञापवापी मस्जिद और नुपूर शर्मा (Gyapvapi Mosque and Nupur Sharma) मामले को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं।
भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (MP Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने शुक्रवार सुबह ट्वीट करते हुए कहा कि सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं। उनके इस ट्वीट कर नुपूर शर्मा से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं जब इस ट्वीट को लेकर उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि अब उसे झूठा कहोगे तो बुरा लगेगा, विधर्मियों का इतिहास गंदा था, आप हमारा इतिहास बता दो, हम उनकी पोल खोल देंगे।
नूपुर शर्मा को धमकी मिलने पर भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि हमेशा विधर्मियों ने ऐसा किया है। कमलेश तिवारी ने कुछ कहा उससे इनको पीड़ा हुई और उसका कत्ल कर दिया। ये भारत हिंदुओं का है, यहां सनातन धर्म जिंदा रखना पड़ेगा, ये हमारी जिम्मेदारी है। नुपूर शर्मा का समर्थन करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि जो इतिहास है वो सच है। विधर्मी अपनी गंदी मानसिकता से हमारे देवी-देवताओं को बुरा भला बोलते हैं। फिल्मों के जरिए हमारे देवी-देवताओं का अपमान करते हैं। हम चुप रहते हैं, हमें विरोध करना होगा।एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved