• img-fluid

    MP में बीजेपी और कांग्रेस के बीच पोस्टर वॉर शुरू, कमलनाथ के बाद सीएम के लगे पोस्टर

  • June 25, 2023

    भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने वाले हैं। चुनाव से लगभग पांच महीने पहले सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) और विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गई है। राजधानी भोपाल में पहले पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) और अब सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के खिलाफ पोस्टर चिपके मिले हैं। इससे दोनों पार्टियों में जुबानी जंग छिड़ गई है। बीजेपी ने जहां पोस्टर में अपना हाथ होने से मना किया है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि शिवराज को आईना दिखाने के लिए लोगों ने पोस्टर लगाए हैं।

    पोस्टर में कमलनाथ को बताया था वांटेड
    भोपाल के शाहपुरा इलाके में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ शुक्रवार को विवादित पोस्टर चिपके मिले, जिसमें उन्हें ‘वांटेड’ और ‘भ्रष्ट’ बताया गया था। कमलनाथ की तस्वीर वाले इन पोस्टरों में स्कैन कोड भी लगे हैं और लिखा है ‘स्कैम से बचने के लिए स्कैन करें’ और ‘भ्रष्ट नाथ’ के कांड जानें। इसके अलावा, इन पोस्टरों में आरोप लगाया गया है कि कमलनाथ ने करोड़ों रुपये के घोटाले किए हैं।


    शिवराज नहीं, घोटाला राज
    कमलनाथ के खिलाफ पोस्टर्स सामने आने के कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री चौहान की तस्वीर वाले दो विवादित पोस्टर भोपाल में कांग्रेस कार्यालय से कुछ ही दूरी पर व्यस्त लिंक रोड पर लगे हुए मिले। इन पोस्टरों में से एक पर लिखा था- ‘शिवराज नहीं, घोटाला राज’ और दूसरे पर लिखा था- ‘शिवराज के 18 साल, घपले और घोटालों की भरमार।’ इन पोस्टरों के लगने के बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है।

    कमलनाथ ने शिवराज को बताया भ्रष्ट
    विवादित पोस्टरों के मामले को गंभीरता से लेते हुए कमलनाथ ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा, ‘हमारे देश में सबसे भ्रष्ट प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश की है। सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वह मुझे नीचा दिखाना चाहते हैं, लेकिन वह मुझे कभी नीचा नहीं दिखा पाएंगे। मुझ पर राजनीतिक जीवन में कोई आरोप नहीं लगे हैं। पिछले तीन साल से बीजेपी सत्ता में है। अगर मेरे नेतृत्व वाली हमारी तत्कालीन कांग्रेस नीत मध्य प्रदेश सरकार में (17 दिसंबर 2018 से 20 मार्च 2020 तक) भ्रष्टाचार था तो इन्होंने यह क्यों उजागर नहीं किया। जनता मेरी गवाह है।’

    बीजेपी ने खुद लगाए पोस्टर
    मध्य प्रदेश कांग्रेस बौद्धिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा, ‘प्रदेश में नेतृत्व को लेकर बीजेपी में जबरदस्त लड़ाई चल रही है और मुख्यमंत्री चौहान को बेनकाब कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी के लोगों ने ही चौहान को बदनाम करने के लिए ये पोस्टर लगाए हैं और इसका ठीकरा कांग्रेस पर थोप रहे हैं। हमारी पार्टी इस तरह की विचारधारा और कार्य में विश्वास नहीं करती है।’ वहीं बीजेपी ने सीएम शिवराज के खिलाफ लगे पोस्टर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं चौहान ने भी इस मामले पर बोलने से मना कर दिया।

    Share:

    फिल्‍म 'इमरजेंसी' में इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी कंगना रनौत, नया टीजर रिलीज

    Sun Jun 25 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (movie emergency) का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. इस फिल्म में कंगना, भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) का रोल निभा रही हैं. फिल्म का एक टीजर पहले रिलीज हो चुका है, जिसके जरिए एक्ट्रेस के लुक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved