img-fluid

MP: उज्जैन कांड पर राजनीति, जीतू पटवारी ने सरकार पर बोला हमला, वीडी शर्मा ने किया पलटवार

September 07, 2024

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में एक महिला के साथ कथित दुष्कर्म संबंधी आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद इस मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई है। इस घटना को लेकर पक्ष-विपक्ष (Pros and cons) एक दूसरे पर हमलावर हो गए हैं। इसी बीच उज्जैन पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और पीड़ित महिला के कोर्ट में बयान दर्ज करवाए गए।


घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (State Congress President Jitu Patwari) ने गुरुवार को सरकार पर हमला बोला था। इसका जवाब देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष (State President of BJP) और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा (Vishnudutt Sharma) ने संवाददाताओं से कहा कि विपक्षी दल के लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है। हर प्रकार की घटना दुर्घटना को वे ऐसा स्वरूप दे देते हैं। अगर कहीं किसी के साथ गलत आचरण हुआ है तो भाजपा की सरकार में तुरंत कार्रवाई होती है।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को फांसी के फंदे पर पहुंचाने का प्रयास सबसे पहले राज्य की भाजपा सरकार ने ही किया, लेकिन कांग्रेस के लोग प्रदेश को बदनाम करने के लिए लगातार ऐसी ही चीजें तलाशते हैं। इस घटना के आरोपी को जेल में डाल दिया गया है। भाजपा सरकार में ऐसे दुराचारी बच नहीं सकते।

वहीं जीतू पटवारी ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा कोलकाता की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है, लेकिन मध्य प्रदेश में रोज औसतन 18 महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं। कानून व्यवस्था के मामले में प्रदेश में जंगलराज हो गया है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री डॉ यादव, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं।

इसी बीच उज्जैन पुलिस ने कल सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इस कथित घटना के बारे में स्थिति स्पष्ट की है। इसमें कहा गया है कि एक आपत्तिजनक वीडियो उज्जैन पुलिस को प्राप्त हुआ था। उक्त वीडियो उज्जैन पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान में लिया गया। केस दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़ित महिला के कोर्ट में बयान दर्ज कराकर “वन स्टॉप सेंटर” भेजकर मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

Share:

RG Kar Case: ईडी ने संदीप घोष की अलीशान कोठी समेत कई लोगों के ठिकानों पर मारा छापा

Sat Sep 7 , 2024
कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) ने आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) में 2021 में वित्तीय अनियमितताओं (Financial irregularities) के सिलसिले में शुक्रवार को कोलकाता और पड़ोसी जिलों में छापेमारी की। ईडी ने हॉस्पिटल के गिरफ्तार पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष (Former Principal Sandip Ghosh) के घर सहित कई स्थानों पर तलाशी अभियान (Search operation) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved