भोपाल। महिला एवं बाल अपराध के अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए न्यायालयों में शासन का पक्ष मजबूरी से रखने के निर्देश देते हुएमं मुख्यत्री ने बताया कि प्रदेश में गत 6 महीनों में अपहृत 8566 बच्चियों में से 5205 बालिकाओं को उनके घर वापस पहुंचाया गया है जो मध्यप्रदेश पुलिस की सबसे बड़ी सफलता है।
महिला अपराध शाखा अब सुरक्षा शाखा
पुलिसकी महिला अपराध शाखा का नाम बदलकल अब महिला सुरक्षा शाखा किए जाने का निर्णय लिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved