img-fluid

MP: खंडवा में पुलिस थाना बना तबेला, 17 भैंसों की सेवा में जुटे पुलिसकर्मी; जानें पूरा मामला

February 04, 2024

खंडवा: अजीबो गरीब मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) जिले से सामने आया है, जहां पुलिस (Police) एक-दो नहीं बल्कि 17 भैंसों की सेवा (buffalo service) में जुटी है. ऐसे में खंडवा पुलिस थाने को तबेले में तब्दील होता देख हर कोई हैरान है.

दरअसल यह मामला खंडवा के जावर का है, जहां इन भैंसों को एक ट्रक से तस्करी के शक में पकड़ा गया था. वहीं अधिकतर मामलों में देखा जाता है कि जब तस्करी के शक में जानवर पकड़े जाते हैं, तो उन्हें गौशाला या उसके मालिक के हवाले कर दिया जाता है. लेकिन इस केस में ऐसा नहीं है, क्योंकि इन पकड़ी गई भैंसों की कीमत लाखों में है. एक अनुमान के हिसाब से पकड़ी गई 17 भैंसों की कीमत साढ़े आठ लाख रुपये है. यही कारण है कि पुलिस इनकी देखरेख खुद कर रही है.


जावर थाने के पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा और सेवा में लगे हुए हैं. यहां तक कि इनका एक दिन का चारा करीब पांच हजार रुपये का पड़ रहा है. जावर थाना प्रभारी जेपी वर्मा ने कहा कि कुछ दिन पहले पुलिस चेकिंग के दौरान इन भैंसों को पकड़ा गया था. अब कोर्ट के आदेश के बाद इनके मालिक को भैंसे सौंप दी जाएगी, तब तक पुलिस थाने में हम उनकी सेवा कर रहे हैं. बता दें इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं, जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Share:

केजरीवाल के बाद मंत्री और आप नेता आतिशी को भी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिया नोटिस

Sun Feb 4 , 2024
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Delhi Police’s Crime Branch) ने केजरीवाल के बाद (After Kejriwal) मंत्री और आप नेता आतिशी को (To Minister and AAP leader Atishi) भी नोटिस दिया (Also gave Notice) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारी रविवार को दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी के आवास […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved