राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ (Rajgarh of Madhya Pradesh) में 26 जून से हनुमंत कथा सुनाने आए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की कथा का आयोजन खिलचीपुर नगर (Khilchipur Nagar) में आयोजन समिति की ओर से किया गया है। इसमें सुरक्षा व्यवस्था (security system) के लिए पुलिस तैनात की गई है। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों का अमानवीय व्यवहार भी देखने को मिल रहा है। इसमें पुलिस भक्तों को आयोजन स्थल से धक्का देकर बाहर निकालते हुए नजर आ रही है।
कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें आमजन अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें, 26 जून को राजगढ़ आए धीरेंद्र शास्त्री का 27 जून से खिलचीपुर में दिव्य दरबार लगाया जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए जिले सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु उसमें शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन पुलिस श्रद्धालुओं के साथ किस तरह का अमानवीय व्यवहार करती हुई नजर आ रही है, जो कि वायरल वीडियो में साफ नज़र आ रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved