भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) में कथित तौर पर कुछ पुलिसकर्मियों (Policemen) का अमानवीय चेहरा सामने आया है। एक पुलिस थाने में एक शख्स को खिड़की से बांधे जाने का वीडियो सोशल मीडिया (Video viral) पर सामने आने के बाद एक उपनिरीक्षक को सस्पेंड (sub inspector suspended) कर दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
वायरल वीडियो में मुलताई पुलिस थाने में चाय बेचने वाले एक शख्स को खिड़की की ग्रिल से बांधकर उसकी गर्दन और हाथों के बीच डंडा बांधा गया देखा जा सकता है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) निश्चल झारिया ने कहा कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए पीड़ित की शिकायत के बाद आरोपी उपनिरीक्षक सुनील सरेयाम को निलंबित कर दिया गया है।
एसपी निश्चल झारिया ने कहा कि इस घटना के संबंध में जांच के आदेश जारी किए गए गए हैं। आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित अजय फरकड़े ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत की।
फरकड़े ने बताया कि वह मुलताई बस स्टैंड पर चाय और नाश्ते की दुकान चलाता है। पुलिस ने उसे 18 सितंबर की रात को हिरासत में ले लिया। पुलिसकर्मियों ने उसे खिड़की की ग्रिल से बांध दिया और नशीले पदार्थ बेचने के शक में उसकी पिटाई की। पुलिसकर्मियों ने पीड़ित की बेगुनाही की दलीलों पर कोई ध्यान नहीं दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved