भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में हाल ही में गजनी नाम के एक गुंडे ने अपने साथियों के साथ मिलकर तलवार लहराते (Waving the sword) और गाली-गलौज करते हुए एक धमकी भरा वीडियो (Threatening video) बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसके बाद पुलिस तक उसकी शिकायत पहुंची और पुलिस ने उनकी हेकड़ी निकालकर उनका जुलूस निकाला (Took out Procession proudly) और उनका एक नया वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस नए वीडियो में वे कान पकड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं।
मामला शहर के टीटी नगर थाना इलाके का है। जहां रहने वाले कुछ गुंडों का वीडियो सोशल मीडिया पर एक युवक को धमकाते हुए वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा था- फिर आएगा गजनी बॉस। इस वीडियो में ‘गजनी’ नाम का मुख्य आरोपी हाथ में तलवार लेकर अपने साथियों के साथ युवक को धमकाते हुए उसे गंदी-गंदी गालियां दे रहा था। साथ ही युवक कह रहा था तेरा बाप खड़ा है गजनी।
इस बारे में जानकारी देते हुए टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि पुलिस को जब इस वायरल वीडियो जानकारी मिली तो पुलिस ने आरोपियों की जानकारी निकाली। इसके बाद मुखबिरों की मदद से बदमाशों की लोकेशन का पता लगाया गया। पुलिस के अनुसार वीडियो में नजर आ रहे बदमाशों के नाम नीतेश जाटव उर्फ गजनी, रितिक वाल्मीकि, जय राउत, लक्की सेन और आकाश है। इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले बदमाशों का विवाद कुछ लोगों से हो गया था, जिसके बाद उन्होंने कार में तोड़फोड़ कर 5 हजार रुपए की रंगदारी मांगी थी। बदमाशों ने इसी मकसद से धमकाने का वीडियो बनाया था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड भी है।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों की गुंडागर्दी निकालने के लिए गिरफ्तारी के बाद इलाके में उनका जुलूस निकाला गया। इस जुलूस का जो वीडियो सामने आया है, उसमें ये बदमाश लंगड़ाते हुए कान पकड़कर चलते दिख रहे हैं, साथ ही कह रहे हैं, ‘आज के बाद वीडियो नहीं बनाएंगे और छुरी-तलवारें भी नहीं चलाएंगे’।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved