img-fluid

MP: पुलिस कांस्टेबल ने नर्स को चाकू से गोदा, फिर लगा ली फांसी

November 29, 2023

नरसिंहपुर: महाकौशल अंचल (Mahakaushal Zone) के नरसिंहपुर जिले (Narsinghpur district) से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जनता की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस जवान ने स्टाफ नर्स को मौत (Staff nurse dies) के घाट उतार दिया. मामला नरसिंहपुर जिले का है. यहां एक पुलिस आरक्षक ने पहले नर्स पर कई बार चाकू से वार किया और फिर उसी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नर्स की हालत गंभीर है, जिसका इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

नरसिंहपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात पुलिस आरक्षक अनिल बेलवंशी बीती रात स्टाफ नर्स के घर पहुंचा था. यहां दोनों के बीच विवाद हुआ और इसके बाद आरक्षक अनिल ने गुस्से में लगातार कई बार नर्स पर चाकू से वार कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अनिल बेलवंशी ने खुद उसी के घर में फांसी लगा ली. मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि नर्स को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, उसका इलाज जारी है.


कुछ दिनों पहले स्टाफ नर्स ने 33 वर्षीय पुलिस आरक्षक अनिल बेलवंशी के खिलाफ छेड़छाड़ के आरप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. नर्स की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था. जानकारी के मुताबिक बीती रात पुलिस आरक्षक अनिल स्टाफ नर्स के घर गया था. नर्स के घर पर ही दोनों के बीच विवाद हुआ.

विवाद इतना बढ़ा कि आरक्षक ने नर्स के ऊपर चाकू से हमला किया. नर्स को चाकू से गोदा. उसके गले पर कई वार किए. इसके बाद नर्स के घर पर ही फांसी लगा ली. कोतवाली थाना प्रभारी गौरव चाटे ने बताया कि जिला अस्पताल की 30 वर्षीय महिला नर्स ने आरक्षक अनिल के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. मामले की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शिकायत को लेकर ही दोनों में विवाद हुआ था.

Share:

MP के सतना में फिर खंडित हुई अंबेडकर की मूर्ति, धरने पर बैठे लोग

Wed Nov 29 , 2023
सतना: मध्यप्रदेश के सतना (Satna) शहर में डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की खंडित प्रतिमा (fragmented image) को लेकर बवाल हो गया है. मामला नई बस्ती गणेश नगर (New Basti Ganesh Nagar) का है. यहां कुछ असमाजिक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया है. टूटी हुई प्रतिमा की जानकारी मिलने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved