• img-fluid

    MP : पुलिस ने चुनाव से पहले अवैध शराब की बड़ी खेप की जब्त, 4 गिरफ्तार

  • December 08, 2021

    नीमच। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) से पहले मनासा पुलिस ने (Manasa Police) बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा (Superintendent Suraj Kumar Verma) द्वारा जिले में आगामी पंचायत चुनाव (upcoming panchayat elections) के मद्देनजर अवैध शराब (illicit liquor) की धरपकड़ हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। इसी के चलते थाना प्रभारी मनासा की टीम ने ग्राम बर्डिया बांछड़ा समुदाय के डेरा में दबिश देकर अवैध शराब बनाने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले करीब 4000 लीटर लहान को नष्ट किया। साथ ही करीब 16 लीटर अवैध शराब जब्त कर चार आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया। पंचायत चुनाव (panchayat elections) को लेकर आचार संहिता लागू की जा चुकी है, जिके तहत भोपाल में धारा 144 के आदेश जारी किए गए हैं। इसके बाद शहर में बिना अनुमति राजनीतिक कार्यक्रम, जुलूस-रैली नहीं कर सकेंगे। साथ ही बारात में आतिशबाजी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इस दौरान लाइसेंसी हथियार जमा करने होंगे। हता दें ये आदेश भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र में प्रभावी रहेगा।
    मध्य प्रदेश में तीन चरणों में पंचायत चुनाव का ऐलान किया गया है।


    प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, लेकिन प्रदेश में चुनावों की तारीखों को लेकर सियासी घमासान भी खूब चल रहा है। पंचायत चुनावों पर सरकार और विपक्ष के बीच घमासान भी जारी है। राज्य सरकार के अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट 9 दिसंबर को सुनवाई करेगा। प्रदेशभर में लगाई गई कई अलग-अलग याचिकाओं में तीन चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को चुनौती दी है। इन याचिकाओं में कहा गया है कि मध्य प्रदेश सरकार गलत ढंग से इस प्रक्रिया को कराना चाहती है। ऐसे में अब ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर सहित सभी जगह की पंचायत चुनाव से जुड़ी हुई याचिकाओं पर सुनवाई मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में होनी है। इस याचिका पर होने वाली सुनवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई है। पंचायत चुनावों को लेकर ये सुनवाई बेहद अहम है। इससे पहले भी पंचायत चुनाव को लेकर कुछ याचिकों पर सुनवाई हुई थी।

    Share:

    भारत और बांग्लादेश राजनयिक रिश्तों की 50वीं वर्षगांठ बड़ी उपलब्धि : विशेष दूत टॉमी कोह

    Wed Dec 8 , 2021
    सिंगापुर। सिंगापुर(Singapore) के विशेष दूत टॉमी कोह(Special Envoy Tommy Koh) ने भारत-बांग्लादेश के द्विपक्षीय संबंधों (India-Bangladesh bilateral relations) के 50 साल पूरे होने के मौके पर कहा कि अगर सभी देश अपने पड़ोसियों के साथ सद्भाव से रह सकें, तो यह शांति की दिशा (direction of peace) में एक बड़ा योगदान होगा। देश के शीर्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved