भोपाल। उप्र के प्रयागराज समेत आधा दर्जन स्थानों पर बम रखकर दशहत फैलाने, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी भरी चिट्ठी लिखने वाले और रीवा कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी देने वाले दहशतगर्दों को रीवा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सभी दशहतगर्द उप्र के हैं। पिछले 6 साल से यूपी पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। सभी पर एनएसए की कार्रवाई की गई है। रीवा आईजी वैकटेश्वर राव ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30 हजार का इनाम घोषित किया है।
छह साल से फैला रहे दहशत
तीनों आरोपी वर्ष 2016 से इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पहले 28 जनवरी 2016 को महानगरी एक्सप्रेस ट्रेन, फरवरी 2016 को मेजा उप्र, 13 मार्च को मेजा उप्र, मार्च 2017 में संगम एक्सप्रेस, 8 जनवरी 2022 को नैनी प्रयागराज, 13 जनवरी को सिरसा मेजा उप्र, 16 जनवरी को जिगना मेजा, 19 जनवरी को मेजा ओवर ब्रिज, 21 जनवरी को सोहागी मप्र, 26 जनवरी गंगेव व मनगवां ओवर ब्रिज रीवा मप्र, 29 जनवरी को मऊगंज रीवा मप्र व 2 फरवरी को मेजा उप्र में घटना को अंजाम दिया। बता दें कि यूपी पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश में जुटी हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved