img-fluid

MP: भोपाल में वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे PM Modi, दुल्हन की तरह सजाया गया RKMP स्टेशन

June 26, 2023

भोपाल (Bhopal)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आगमन के लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangement) चौक चौबंद (Chowk Chouband) है।

प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी जिन दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, उनमें से एक भोपाल से इंदौर के बीच चलेगी, जबकि दूसरी जबलपुर से भोपाल के बीच दौड़ेगी. इधर पीएम मोदी के आगमन और सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से रानी कमला पति रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर एक पर बीती रात 10.40 बजे के बाद से ही आम यात्रियों के लिए आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जबकि प्लेट फॉर्म नंबर पर दो पर आज दोपहर सवा तीन बजे शताब्दी एक्सप्रेस के दिल्ली रवाना होने के बाद से बंद कर दिया है।


सीहोर और इटारसी जाएगी पहली ट्रेन
27 जून को रानी कमलपति रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 1 और 2 पर प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है. रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर प्रधानमंत्री के लिए मंच तैयार हो रहा है. प्लेट फार्म नंबर 1 और 2 दो से ही प्रधानमंत्री मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

रानी कमलपति रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी द्वारा वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी. दोनों ही ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के साथ ही मध्य प्रदेश के हिस्से में तीन वंदे भारत ट्रेन हो जाएगी. खास बात यह है कि रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जिन वंदे भारत ट्रेनों को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे उनमें से एक ट्रेन सीहोर तक जाएगी, जबकि दूसरी ट्रेन इटारसी तक जाएगी. दोनों ही ट्रेनों में पहले दिन विद्यार्थी सफर करेंगे।

Share:

ओडिशा में 2 बसों की टक्कर में 10 यात्रियों की मौत, 8 घायल

Mon Jun 26 , 2023
भुवनेश्वर। ओडिशा (Odisha) के गंजम जिले (Ganjam District) में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। दिगपहांडी के पास दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। करीब आठ यात्री घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज (Medica […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved