img-fluid

MP: नए CM मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह शामिल होंगे PM मोदी, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

December 13, 2023

भोपाल (Bhopal)। भोपाल (Bhopal) में आज शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) है. मोहन यादव मुख्यमंत्री (Mohan Yadav Chief Minister) और जगदीश देवड़ा (Jagdish Deora), राजेन्द्र शुक्ला (Rajendra Shukla ) उप मुख्यमंत्री (Deputy Chief Ministers) पद की शपथ लेंगे. समारोह मोती लाल नेहरू स्टेडियम में है. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित करीब आधा दर्जन राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।


प्रधानमंत्री मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सुबह 9.50 पर इंडियन एयरफोर्स के विमान से दिल्ली से रवाना
-11.00 बजे भोपाल आगमन
-11.05 एमआई 17 हेलिकॉप्टर से समारोह स्थल के लिए रवाना
-11.25 हैलिपेड पर लैंडिंग
-11.30 कार्यक्रम स्थल मोती लाल नेहरू स्टेडियम पर आगमन
-1130.12.30- शपथ ग्रहण समारोह
-12.35-हैलिपैड वापसी
-12.40. हैलिपैड पर एमआई 17 हेलिकॉप्टर से विमानतल रवाना
-13.00 विमानतल पर लैंडिंग
-13.05- आईएएफ के विमान से रायपुर प्रस्थान

पीएम मोदी की मौजूदगी का खास महत्व
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी का खास महत्व है. इस बार मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर ही लड़ा गया था. एमपी के मन में मोदी, मोदी के मन में एमपी का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया गया था. प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे प्रदेश में पार्टी प्रत्याशियों के लिए धुआंधार प्रचार किया था. पीएम की एक दिन में 4 सभाएं तक हुई थीं. इसी का असर है कि बीजेपी इस बार बंपर 163 सीटों के साथ सत्ता में आयी है।

ये आएंगे मेहमान
-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
-महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस
-महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
-गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
-महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार
-मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह
-मेघालय के सीएम कोनराड सरमा
-नागालैंड के सीएम नेफियू रियो
-नागालैंड के डिप्टी सीएम वाई. पट्टन

Share:

जेल में मुश्किल के कट रहे मुख्तार अंसारी के दिन! न दिन में चैन, न रात को नींद…

Wed Dec 13 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। एक दौर था जब बाहुबली मुख्तार अंसारी (Baahubali Mukhtar Ansari.) की तूती बोलती थी. जेल के अंदर हो या बाहर उसके नाम से सभी खौफ में रहते थे और प्रशासन को वह कंट्रोल करता था. हालांकि अब ऐसे दिन नहीं रहे. जेल के अंदर मुख्तार (Mukhtar’s days inside jail) के दिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved