• img-fluid

    मप्रः प्रधानमंत्री मोदी 14 सितंबर को आएंगे बीना, मुख्यमंत्री ने तैयारियों की समीक्षा

  • September 12, 2023

    -पेट्रो केमिकल्स कॉम्पलेक्स बदलेगा प्रदेश के चार जिलों सहित निकटवर्ती क्षेत्र की तकदीर और तस्वीरः शिवराज

    भोपाल (Bhopal)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 14 सितम्बर को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक दिवसीय दौरे पर सागर जिले के बीना आएंगे। वे यहां 50 हजार करोड़ के निवेश (investment of 50 thousand crores) से बीना रिफायनरी के पेट्रो केमिकल्स कॉम्पलेक्स (Petrochemicals Complex of Bina Refinery) का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने सोमवार शाम को अपने निवास स्थित समत्व भवन में हुई बैठक में 14 सितंबर के प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित बीना आगमन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने सागर कमिश्नर एवं कलेक्टर को आवश्यक निर्देश दिए।


    मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बीना रिफायनरी के पेट्रो केमिकल्स कॉम्पलेक्स से सागर सहित गुना, विदिशा और अशोक नगर के साथ अन्य निकटवर्ती जिलों की तकदीर और तस्वीर बदलेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री मोदी के 14 सितम्बर के मध्यप्रदेश दौरे के लिए जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए। कार्यक्रम स्थल पर नागरिकों के लिए सुविधाजनक बैठक व्यवस्था सहित पेयजल और अन्य जरूरी प्रबंध किए जाएं। बीना नगर सहित कार्यक्रम स्थल परिसर में स्वच्छता एवं आवश्यक सौंदर्यीकरण कार्य भी किए जाएं।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सागर जिले के बीना में रिफायनरी के पेट्रो केमिकल्स कॉम्प्लेक्स के प्रकल्प के भूमि-पूजन के लिए आना महत्वपूर्ण घटना है। मध्यप्रदेश के लिए यह दिन निवेश की दृष्टि से अहम होगा। बीना में लगभग दो लाख करोड़ रुपये का निवेश आ रहा है। इनमें सिर्फ बीना रिफायनरी में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। उन्होंने कहा कि किसी एक स्थान पर इतना बड़ा निवेश पहले नहीं आया है। करीब तीन लाख व्यक्तियों के लिये प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे। बैठक में सहकारिता मंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के अलावा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य सचिव भी बैठक से वर्चुअल रूप से जुड़े।

    “मिनिस्टर इन वेटिंग” नामित, भोपाल में गृह मंत्री डॉ मिश्रा करेंगे अगवानी
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी 14 सितम्बर को मध्यप्रदेश की प्रस्तावित यात्रा के लिए चार कैबिनेट मंत्री “मिनिस्टर इन वेटिंग” नामित किये गये हैं। इस संबंध में सोमवार को राज्य शासन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार, गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भोपाल विमानतल पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेंगे।

    वहीं, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह बीना हैलीपेड पर प्रधानमंत्री के आगमन पर स्वागत करेंगे। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत प्रस्थान के समय प्रधानमंत्री मोदी को विदाई देंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बीना में होने वाले मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव अगवानी और विदाई करेंगे।

    अद्भुत प्रकल्प है ओंकारेश्वर का एकात्म धाम : मुख्यमंत्री शिवराज
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि ओंकारेश्वर में एकात्म धाम का निर्माण एक अद्भुत प्रकल्प है। देश के प्रमुख संतों- महात्माओं की उपस्थिति में आगामी 18 सितंबर को ओंकारेश्वर में शंकराचार्य की विशाल प्रतिमा के लोकार्पण समारोह की तैयारियों को पूर्ण किया जाए।

    मुख्यमंत्री चौहान सोमवार शाम को अपने निवास स्थित समत्व भवन में हुई बैठक में एकात्म धाम के लोकार्पण समारोह के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने खंडवा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने प्रकल्प के संबंध में प्रजेंटेशन दिया।

    उल्लेखनीय है कि ओंकारेश्वर में अद्वैत वेदांत की अवधारणा को समर्पित विश्व में अपने किस्म के अनूठे एकात्म धाम का विशेष आकर्षण का केंद्र आदि शंकराचार्य जी की 108 फीट की बहुधातु प्रतिमा है। प्रतिमा स्थल के निकट सभी आवश्यक कार्यों को पूर्ण किया गया है। एकात्म पर एकाग्र विशेष संग्रहालय और अद्वैत वेदांत संस्थान की स्थापना के लिए भी कार्य तेजी से पूर्ण करने को प्राथमिकता दी गई है।

    Share:

    मप्रः उमा भारती ने शाहपुर में वीरांगना अवंतीबाई की प्रतिमा का अनावरण किया

    Tue Sep 12 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। रामगढ़ रियासत (Ramgarh State) की कुशल शासक, नारी शौर्य की प्रतीक एवं लोधी कुल गौरव वीरांगना महारानी अवंतीबाई (Brave Queen Avanti Bai) की शाहपुर बस स्टैंड पर स्थापित की गई भव्य अश्वारोही प्रतिमा का अनावरण सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Chief Minister Uma Bharti) के कर कमलों से किया गया। कार्यक्रम की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved