दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले (Damoh district) के तारादेही मार्ग पर सोमवार दोपहर ट्रैक्टर और पिकअप की भिड़ंत (tractor and pickup collision) में 19 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलवों को तेंदूखेड़ा स्वास्थ केंद्र भेजा गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद सात घायलों को जबलपुर रेफर किया गया। पिकअप में सवार लोग तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक हादसा धनगौर गांव की टेक के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि पिकअप में बैठकर कुछ लोग तेरहवीं में शामिल होने निकले थे। वे रामादेही गांव से तारादेही कि ओर जा रहे थे। वहीं ट्रैक्टर तारादेही मार्ग से तेंदूखेड़ा की ओर आ रहा था। दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
ट्रैक्टर सवार जगत पिता महराज लोधी निवासी बमोहरी ने बताया कि घटना के पूर्व पिकअप वाहन में सवारी बैठी थी और ट्रैक्टर व पिकअप चालक ये समझ नहीं पाए कि कौन वाहन किस ओर से साइड ले रहा है और दोनों एक ही तरफ मुड़ गए और टकरा गए। घटना में जो लोग घायल हुए हैं वे सभी तेंदूखेड़ा थाने के अंतर्गत रामादेही ग्राम के निवासी हैं और तेरहवीं में शामिल होने झमरा ग्राम के लिए पिकअप में सवार होकर जा रहे थे। घायलों में अधिकांश युवा और बुजुर्ग हैं।
घटना के समय पिकअप में लगभग एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे। जिनमें तीन, चार लोगों को छोड़ बाकी सभी को चोटें आई हैं। जबकि ट्रैक्टर में तीन लोग बैठे हुए थे, जिनमें दो घायल हुए हैं। सभी का प्राथमिक उपचार तेंदूखेड़ा स्वास्थ केंद्र में कराया गया। जो लोग पिकअप में सवार थे उनमें मंगल सिंह घोषी (50), फूल सिंह पिता मालिक सिंह घोषी (62), कमल पिता शिखर चंद घोषी (50), देवी सिंह पिता पन्नालाल घोषी (65), वीर सिंह पिता मुलायम सिंह घोषी (50), राजकुमार पिता झन्नूलाल घोषी (45), शिवप्रसाद पिता डोमल घोषी (45), राजेंद्र पिता मिठाईलाल घोषी (45), संतोष पिता वाजपाय घोषी (60), लक्ष्मण पिता लाखन सिंह घोषी (45), परषोतम पिता टेकसींग गौंड (23), आसारानी पति अन्नी गौंड (70), भारत पिता भावसिंह घोषी (40), हल्ले पिता प्रेमसिंह गौंड (45), अर्चना पति परमू सींग गौंड (45), नत्थू पिता परमलाल गौंड (55), गोविंद्र सिंह ठाकुर (50) ये सभी घायल पिकअप में सवार थे। जबकि ट्रैक्टर में बैठे लोगों में जगत पिता महाराज लोधी (50) निवासी बमोहरी, हरि सिंह पिता चरण सिंह (55) निवासी बमोहरी सवार थे।
तेंदूखेड़ा सीबीएमओ डॉ. आरआर बागरी ने बताया कि घटना में घायल 19 लोगों का उपचार तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है। इनमें सात की हालत गंभीर होने पर प्रथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया। जिस समय घटना हुई उसी समय तारादेही थाना प्रभारी श्याम बेन अपने शासकीय वाहन से तेंदूखेड़ा आ रहे थे। घायलों को देखकर मौके पर रुके और कुछ घायलों को उठाकर तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र अपने वाहन से लेकर पहंचे। घटना के संबंध में उपनिरीक्षक सिलास कुमार ने बताया कि घटना स्थल धनगौर की टेक है, जहां ट्रैक्टर और पिकअप क्रॉसिंग के दौरान एक दूसरे से टकरा गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved