रतलाम। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) के रावटी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह मजदूरों से भरी पिकअप ब्रेक फेल होने के कारण 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 12 वर्षीय बालक सहित 3 की मौत हो गई, जबकि 20 मजदूर घायल हो गए। इनमें 5 की हालत गंभीर है। घटना फसल कटाई के लिए मजदूरों को रतलाम ले जाते समय हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
रतलाम के रावटी थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडाल, हल्दुपाड़ा, खेड़ी खुर्द, सेंधपुरा से फसल कटाई के लिए मजदूर पिकअप पर सवार होकर रतलाम जा रहे थे। पिकअप वाहन का रावटी-धोलावाड़ के बीच घाट चढ़ने के दौरान शनिवार सुबह करीब 9 बजे ब्रेक फेल हो गया। अचानक से पिकअप वाहन रिवर्स जाने लगा और असंतुलित होकर करीब 50 फिट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर रावटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से रावटी के शासकीय अस्पताल और गंभीर घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
हादसे में लीला बाई पति गौतम, नानीबाई पति बिजली मीठा निवासी जुनवानिया, अजय पिता सुखराम खराड़ी निवासी हल्दूपाड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सविता पिता सेम उम्र 14 वर्ष निवासी हल्दुपाड़ा, सोहन बाई पति देवी सिंह कतिजा निवासी कुंडाल, सोहन बाई पति कालू निवासी हल्दुपाड़ा, रवीना पिता रामा उम्र 16 वर्ष निवासी कुंडाल, आरती पिता गज्जू उम्र 16 वर्ष निवासी हल्दुपाड़ा रीना पिता मडिया उम्र 15 वर्ष निवासी हल्दुपाड़ा, कविता पिता बुवरिया भाबर निवासी खेड़ीखुर्द, राकेश पिता राजू उम्र 12 वर्ष निवासी शेंधपुरा संतोष पिता कवरलाल उम्र 16 वर्ष निवासी हल्दुपाड़ा बबिता पिता देवा उम्र 18 वर्ष निवासी जुलवानिया घायल हो गए जिनका रावटी अस्पताल और रतलाम मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है।
घायलों ने बताया कि पिकअप में करीब 50 मजदूर सवार थे। सभी फसल कटाई के लिए रतलाम जा रहे थे। इसी दौरान खेड़ीकला गांव और धोलावाड़ डैम के पास घाट चढ़ते समय गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए और गाड़ी रिवर्स होकर खाई में जा गिरी। पिकअप चालक मौका देखकर पिकअप से कूद गया। रावटी थाने के जांच अधिकारी के एल मईड़ा ने बताया कि हादसे के वक्त पिकअप वाहन ओवरलोड था और ढलान पर लोड नहीं ले सका और हादसा हो गया। हादसे में दो महिला और एक 12 वर्षीय बालक की मौत हुई है। घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved