• img-fluid

    MP: मतदान करते समय लिया फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करना पड़ा भारी, दो लोगों पर FIR दर्ज

  • April 28, 2024

    कटनी। कटनी पुलिस (Katni Police) ने लोकतंत्र के महापर्व कहे जाने वाले मतदान (Voting) की गोपनीयता भंग (Breach of Confidentiality) करने वाले 2 लोगों (Two People) के खिलाफ केस दर्ज (FIR) किया है। मामला खजुराहो लोकसभा क्रमांक 8 के अंतर्गत आने वाले कटनी जिले का है, जहां मुड़वारा विधानसभा (Mudwara Assembly) से एक पुरुष और बहोरीबंद विधानसभा से महिला मतदाता पर धारा 188 व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128 के तहत एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की गई।


    दरअसल, कुठला थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम डिठवारा निवासी आशीष कुमार त्रिपाठी द्वारा मतदान केंद्र के अंदर जानकर वोट देते वक्त की फोटो खींचते हुए उसे सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिसकी शिकायत सीएम राइज विद्यालय बड़वारा के शिक्षक उमेश रनगिरे ने करते हुए इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और मतदान की गोपनीयता का भंग करना बताया है। जिसके बाद कुठला प्रभारी अभिषेक चौबे ने मामले की जांच करते हुए आशीष त्रिपाठी पर मामला दर्ज किया है।

    ऐसा ही एक और मामला बहोरीबंद विधानसभा के स्लिमानाबाद थाना क्षेत्र से समाने आया। जहां, बीजेपी नेत्री रानी दुबे ने मतदान बूथ के अंदर की फोटो खींच भाजपा से जुड़े ग्रुप में शेयर की थी। इसे लेकर स्थानीय पुलिस ने महिला के विरुद्ध विभिन्न धाराओं केस दर्ज किया है। बता दें इस बार जिला प्रशासन ने ऐसे प्रकरण से बचने के लिए मतदाताओं को मोबाइल फोन बाहर रखकर वोट करने की अपील की थी, इसके बाद भी लोग इस तरह की चीजों से बाज नहीं आए। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

    Share:

    शिवपुरी MLA ने अनोखे अंदाज में ज्योतिरादित्य के लिए मांगे वोट, कहा- मैं आपके लिए झाड़ू भी लगाने को तैयार

    Sun Apr 28 , 2024
    शिवपुरी। शिवपुरी (Shivpuri) विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक देवेंद्र जैन (BJP MLA Devendra Jain) ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के लिए अनोखे अंदाज (Unique Way) में जनता से वोट (Votes) मांगे हैं। शनिवार को ग्राम रायश्री में ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved