• img-fluid

    MP: अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार पर फेंका पेट्रोल, जिंदा जलाने की कोशिश

  • February 08, 2022

    राजगढ़। मध्य प्रदेश ((Madhya Pradesh) ) के राजगढ़ (Rajgarh district) जिले के पचोर में निर्माणाधीन सड़क के लिए अतिक्रमण (Tehsildar) हटाने गए तहसीलदार सहित नगर पालिका टीम पर एक शख्स ने पेट्रोल फेंक दिया. इसके बाद आग लगाने की कोशिश की. इस घटना से हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भाग गया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


    पचोर थाना प्रभारी डीपी लोहिया के मुताबिक, पचोर के शिवालय रोड पर बन रही सड़क के बीच आ रहे अतिक्रमण को तोड़ने के लिए तहसीलदार राजेश सोरते नगर पालिका अमले के साथ पहुंचे थे. यहां पर भगवान सिंह राजपूत नाम के आरोपी ने तहसीलदार पर पेट्रोल डाल दिया।

    नपा अमले पर उछाल दी पेट्रोल से भरी बोतल
    इस दौरान आरोपी के दो भाई भी मौके पर मौजूद थे. तहसीलदार पर पेट्रोल डालने के बाद आरोपी ने बोतल उछाल दी और पूरे नपा अमले पर भी पेट्रोल छिड़क दिया. इस दौरान आरोपी पर भी पेट्रोल गिर गया. घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया।

    पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया केस
    पचोर थाना प्रभारी डीपी लोहिया ने बताया कि घटना के बाद सीएमओ की शिकायत पर पचोर थाने में आरोपी भगवान सिंह राजपूत और उसके 2 भाइयों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की धारा 326, 353 सहित 285, 294, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    Share:

    PM-CARES Fund को लेकर यह बात आई सामने, पहले साल जमा हुए 11 हजार करोड़, खर्च हुए सिर्फ 3,976 करोड़

    Tue Feb 8 , 2022
    नई दिल्‍ली । कोरोना महामारी (Covid-19) जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए बनाए गए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (PM-CARES Fund) में वित्त वर्ष 2020-21 में करीब तीन गुना वृद्धि हुई और इस कोष में राशि बढ़कर 10,990 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि इस निधि से व्यय की रकम बढ़कर 3,976 करोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved