img-fluid

MP: लोगों ने शराब की दुकान से फेंकी बोतलें, कई वाहनों के तोड़े शीशे

  • April 05, 2025

    मंदसौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर जिले (Mandsaur district) के जग्गा खेड़ी में शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. मामला बेकाबू होने के बाद लोगों को आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने देर शाम को महिला और पुरुषों के हुजूम ने शराब के ठेके पर हमला बोल दिया. नाराज लोगों ने वाहनों और दुकान में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया.

    सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को समझा बुझाकर संभाला. अब इस मामले को लेकर मंदसौर के सीएसपी सतनाम सिंह ने कहा, “शराब की दुकान में तोड़फोड़ की गई है. पुलिस मौके पर मौजूद है. पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी. इस मामले में दोषियों की पहचान होने के बाद नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.”


    दरअसल, मंदसौर जिले के जग्गा खेड़ी गांव के लोग शराब की दुकान हटाने की मांग लंबे अरसे से कर रहे थे. इसको लेकर लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस से शिकायत भी की थी, लेकिन शराब का ठेका बंद न होने और माहौल खराब होने से नाराज थे. गुरुवार शाम को सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरूष शराब की दुकान पर पहुंच गए.

    मामला बेकाबू होने के बाद लोगों का आक्रोश शराब की दुकान पर फूट पड़ा. लोगों ने 4 अप्रैल देर शाम को शराब के ठेके पर हमला बोल दिया. लोगों ने कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए और दुकान में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. साथ ही शराब की बोतलों को सड़कों पर फेंक दिया.

    इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. अब इस मामले को लेकर मंदसौर के सीएसपी सतनाम सिंह ने कहा है कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

    Share:

    आज का राशिफल (Today's Horoscope)

    Sun Apr 6 , 2025
    युगाब्ध-5126, विक्रम संवत 2082, राष्ट्रीय शक संवत-1947 सूर्योदय 06.03, सूर्यास्त 06.23, ऋतु – ग्रीष्म चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी (Chaitra Shukla Paksha Navami), रविवार, 06 अप्रैल 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved