img-fluid

MP : मंडला में डायरिया फैलने से दहशत में आए लोग, 7 की मौत, 150 बीमार

July 28, 2024

मंडला. मध्य प्रदेश (MP) के आदिवासी बहुल मंडला (Mandla) जिले में पिछले दस दिनों में डायरिया (diarrhea) और पानी से होने वाली अन्य बीमारियों के कारण पांच महिलाओं (Five Women0 व एक बच्चे (Children) सहित सात लोगों की मौत हो गई. जबकि 150 लोग बीमार हो गए. इस बात की जानकारी शनिवार को जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. यतीन्द्र झारिया (Dr. Yatindra Jharia) ने दी. उन्होंने बताया कि घुघरी ब्लॉक के देवराहा बहमनी गांव में चार और बिछिया ब्लॉक के माधोपुर गांव में तीन लोगों की डायरिया के कारण मौत हो गई.


डायरिया से बचाव में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम

वहीं, माधोपुर गांव निवासी सातवें व्यक्ति की शुक्रवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. झारिया ने बताया कि दोनों ब्लॉकों में डायरिया और जल से पैदा होने वाली बीमारियों के कारण करीब 150 लोग बीमार हो गए हैं. घुघरी ब्लॉक के कुछ मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. स्वास्थ्य टीमें इन इलाकों में डायरिया पर नियंत्रण पाने के लिए जुट गई हैं. साथ ही टीम की तरफ से लोगों को डायरिया से बचाव को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है.

स्वास्थ्य पर्यवेक्षक निलंबित

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि उमरिया जिले के दो गांवों में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की डायरिया से मौत हो गई और छह अन्य लोग इस बीमारी से संक्रमित हो गए. उन्होंने बताया कि मामले सामने आने के बाद क्षेत्र के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक को निलंबित कर दिया गया है, जबकि दो अन्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

आपको बता दें कि साफ पेयजल और पर्याप्त स्वच्छता व सफाई के माध्यम से डायरिया रोग के एक महत्वपूर्ण अनुपात को रोका जा सकता है. फिलहाल जिले में डायरिया से बचाव को लेकर स्वास्थ्य टीमें जुट गईं हैं.

Share:

पीएम मोदी की सुशासन व्‍यवस्‍था को आगे बढ़ाए, BJP की बैठक में सीएम योगी का प्रेजेंटेशन

Sun Jul 28 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)की अध्यक्षता में हुई भाजपा की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक (meeting of chief minister council)में राज्यों से सुशासन (Good governance from the states)के लिए मिशन मोड में काम करने को कहा गया है। दो दिन की बैठक के पहले दिन कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved