– केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिखाई आंध्रप्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को हरी झंडी
ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से आंध्र प्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ किया। ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफॉर्म-4 पर सिंधिया ने तिरुपति के लिए हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया।
आंध्र प्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के ग्वालियर आगमन का समय सुबह 9.56 बजे रहेगा। कार्यक्रम में प्रदेश के जल संसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक शेजवलकर, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी एवं पूर्व मंत्री इमरती देवी एवं जीआरएम संदीप माथुर समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।
सिंधिया ने कहा कि आंध्रप्रदेश सम्पर्क क्रांति के ग्वालियर में ठहरने से स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी। ग्वालियर अंचल के लिए रेलवे सुविधाओं के साथ ही एयर कनेक्टिविटी को लेकर तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन का विकास 250 करोड़ रुपये से किया जाएगा। ग्वालियर के साथ ही म्याना, पिपरई, बदरवास में भी कई ट्रेनों के स्टॉपेज को मंजूरी मिली है। यहां के लोग भी अब बेहतर रेल सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर अंचल के विकास के लिए केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। विकास के कई बड़े कामों को स्वीकृति भी मिली है। आने वाले दिनों में ग्वालियर के विकास को एक नई गति मिलेगी।
मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया जब रेल मंत्री थे तो ग्वालियर में रेलवे के क्षेत्र में कई सौगातें मिलीं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से ग्वालियर का रेलवे स्टेशन भी 250 करोड़ रुपये की लागत से भव्य बनने जा रहा है। ग्वालियर वासियों को तिरुपति के लिए सीधे रेल सेवा की सौगात भी मिल गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हॉकी स्टेडियम के रूप में एक नई सौगात खिलाड़ियों को भी मिलेगी। हवाई सेवाओं के क्षेत्र में भी सिंधिया द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया के नेतृत्व में विकास के नए आयाम प्रारंभ हो रहे हैं। हर क्षेत्र में विकास के लिए कार्य स्वीकृत हुए हैं। ग्वालियर के समग्र विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। तिरुपति के लिए सीधे रेल सुविधा मिलने से ग्वालियर-अंचल के निवासियों को एक नई सुविधा प्राप्त हुई है।
सांसद शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियर में हवाई सेवाएं बढ़ने के साथ-साथ रेल सुविधाओं में भी विस्तार हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशनों के निर्माण की योजना में ग्वालियर भी शामिल है। ग्वालियर में विकास की कई बड़ी परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में ग्वालियर की तस्वीर बदली-बदली नजर आएगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved