img-fluid

MP : खंडवा में नेताओं के भाषणों के बीच आग में झुलसे लोग, 12 गंभीर

November 29, 2024

आतंकवाद के खिलाफ जनमत संग्रह के लिए जलाई मशालों से दावानल उठा…

खंडवा। खंडवा (Khandwa) में आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ युवा जनमत संग्रह के लिए निकले मशाल मार्च (Torch March) के दौरान इधर हैदराबाद के विधायक (MLA) टी राजा (T Raja) , भाजपा नेता नाजिया इलाही खान के साथ ही स्थानीय नेता भाषण दे रहे थे और उधर भगदड़ के बाद मशालों के उलटने से ऐसा दावानल उठा कि कई लोग झुलस गए और उनमें से 12 की हालत गंभीर है।



राष्ट्र भक्ति युवा मंच द्वारा आयोजित मशाल रैली में तेलंगाना के भाजपा नेता टी राजा और पश्चिम बंगाल भाजपा प्रवक्ता नाजिया खान शामिल हुई थीं। यात्रा समापन से पहले रात करीब 11 बजे मशाल जुलूस निकाला गया। करीब 1000 मशालें जलाने का कार्यक्रम था, लेकिन इनमें 200 मशालें ही जल पाई थी। आधा घंटा तक मशाल जुलूस निकाला गया। घंटाघर चौक पर समापन के दौरान लोग मशालें रखने लगें। अचानक कुछ मशाल उलटी हो गईं और तेल से भरा बुरादा लोगों पर जा गिरा। जिससे भगदड़ मच गई और 50 लोग झुलस गए। जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया, इनमें से 12 लोगों की हालत गंभीर है।

दरअसल, यहां सिमी आतंकियों द्वारा किए गए तिहरे हत्याकांड की बरसी को लेकर मशाल मार्च निकाला जा रहा था, जिसका समापन शहर के बीच घंटाघर पर होना था। इसी दौरान मशालों को नीचे रखते समय वह अचानक भभक उठी। जिसकी चपेट में लगभग 50 लोग आ गए। आग से झुलसे लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बता दें कि, मार्च के पहले श्रद्धांजलि सभा भी हुई थी। इस सभा में हैदराबाद से विधायक टी. राजा सिंह भी शामिल हुए थे। जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि, शहर के बड़ाबम चौक पर श्रद्धांजलि सभा के बाद मशाल मार्च निकाला था, जिसका समापन शहर के घंटाघर चौक पर हुआ। इस दौरान मशाल नीचे रखने के समय वे भभक गई और यह हादसा हो गया।

आग में झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया है। बता दें, कि मशाल मार्च के पहले हुई श्रद्धांजलि सभा में हैदराबाद से विधायक टी. राजा सिंह भी शामिल हुए थे।

Share:

इंदौर स्टेशन संवारने के लिए छह कंपनियां दौड़ में

Fri Nov 29 , 2024
तकनीकी निविदाओं की जांच में बाहर हुईं 12 कंपनियां इंदौर। शहर (Indore) के मुख्य रेलवे स्टेशन (Main railway station)  के रिडेवलपमेंट (Redevelopment) के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का काम लेने के लिए अब छह कंपनियां (Six companies) दौड़ में हैं। पश्चिम रेलवे के निर्माण विभाग द्वारा बुलाए गए प्रस्तावों में कुल 18 कंपनियों ने हिस्सा लिया था, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved