भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में कोरोना वैक्सीन (Coronavirus) के दूसरे डोज को लेकर लोग गंभीर नहीं हैं. इन्हें ये डोज लगाने के लिए अब महा अभियान का सहारा लिया जाएगा. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि वैक्सीनशन अभियान को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), कलेक्टर, कमिश्नर और क्राईसिस मैनेजमेंट कमेटी से चर्चा होगी. 25-26 अगस्त को दो दिन अभियान चलेगा।
बता दें, प्रदेश में अभी तक 3 करोड़ 96 लाख 81 हजार लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि वैक्सीन के दूसरे डोज को लेकर लोगों में उदासीनता है. तय सीमा में डोज लेना चाहिए. इसके लिए अब वैक्सीनेश महा अभियान की जरूरत महसूस हो रही है. 12 बच्चों के लिए जाइंडिस कैडिला वैक्सीन की मंजूरी पर मंत्री ने कहा कि केंद्र का जो भी निर्देश मिलेगा पालन करेंगे. हमारी पूरी तैयारी है, जो कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा, उसे धरातल पर पूरा किया जाएगा. स्कूल खोलने के सवाल पर सारंग ने कहा कि बड़े स्कूल पैरेंट्स की मर्जी से खुले हैं. स्कूल हो या हायर एजुकेशन टीचर्स का वैक्सीनशन किया जाए. उसके बाद ही स्कूल खोलने का फैसला लिया जाएगा।
गड्ढों को जल्द भरा जाएगा- सारंग
मंत्री विश्वास सारंग ने राजधानी की सड़कों पर हुए गड्ढों पर कहा कि मुख्यमंत्री खुद इन सब बातों का संज्ञान लेते हैं. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. जल्द से जल्द गड्ढों को भरा जाएगा. सीएम ने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर कर दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता के बीच काम करती है. और मुस्तैदी के साथ काम करें इसलिए बैठक बुलाई है. योजनाओ का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं. प्रभरियों की नियुक्ति की गई थी. कार्यों की समीक्षा चल रही है।
देश द्रोहियों को समर्थन देती है कांग्रेस
उज्जैन की घटना पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने कहा कि इससे ज़्यादा दुर्भाग्यपूर्ण नहीं हो सकता. आरोपियों पर देश द्रोह का केस दर्ज किया गया है. इस तरह की गतिविधियों को होने नहीं दिया जाएगा. लेकिन इस तरह के लोगों को कांग्रेस सरंक्षण देने की बात करती है. मुनव्वर राणा देशद्रोही हैं, वे तालिबानी का समर्थन करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved