• img-fluid

    MP: पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल की फेक ID बनाकर लोगों से की जा रही ठगी, पुलिस ने दर्ज किया केस

  • September 01, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) के पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) के नाम पर सोशल मीडिया (Social media) पर लोगों से रुपये मांगे जा रहे हैं. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने खुद पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत की. उन्होंने यह अपील भी की है कि यदि उनके नाम पर कोई पैसे (Money) मांगे तो लोग बिल्कुल भी न दें.

    दरअसल, पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से रुपये मांगे जा रहे हैं. पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि फेसबुक पर कुछ लोगों के साथ पर्सनल मैसेज के जरिए हजारों रुपयों की मांग की गई है. इस बात की शिकायत जब उनके जानने वालों ने उनसे की तो वह भी हैरान रह गए. इसके बाद उन्होंने हरदा पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.


    इसके अलावा साइबर सेल में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है. पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने लोगों से अपील की है कि “यदि उनके किसी भी सोशल मीडिया दोस्त से इस प्रकार की मांग की जाए तो उसे बिल्कुल पूरा ना करें.” उन्होंने यह भी कहा कि साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है. बता दें मध्य प्रदेश में कई आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के नाम पर भी सोशल मीडिया के माध्यम से रुपये मांगे जाने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं.

    वहीं इससे पहले बैतूल जिले के आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे को एक फेक कॉल आया, जिसमें उनसे लाखों रुपये की डिमांड की गई. फोन पर बात करने वाले ने शख्स ने जेपी नड्डा के ऑफिस से बात करना बताया. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दे दी. इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल नंबर ट्रेस किया और उत्तर प्रदेश के कानपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया.

    Share:

    '1 सितंबर को ही आ गए 4 केस', कोलकाता में रेप के बाद फिर घिरी ममता सरकार, BJP ने किया बड़ा प्रहार

    Sun Sep 1 , 2024
    नई दिल्ली: कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-हत्या मामले के बाद से लगातार विपक्ष के निशाने पर आईं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही हैं. अभी डॉक्टर रेप केस (Rape Case) में जांच चल ही रही थी कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved