• img-fluid

    MP: कुत्ते के हमले से मोर की मौत, राष्ट्रीय ध्वज में लपेट कर दी अंतिम विदाई

  • December 16, 2022

    उज्जैन: उज्जैन का मांगरोला (Mangrola of Ujjain) राष्ट्रीय पक्षी मोर (national bird peacock) का सबसे बड़ा संरक्षण केंद्र (Conservation Center) माना जाता है. जहां बड़ी संख्या में मोर देखने को मिल जाते है, लेकिन गांव में एक मोर (Peacock) पर कुत्ते ने जब हमला कर दिया तो वह बुरी तरह घायल हो गया.जिसका दो दिन तक मोर संरक्षण संस्था (protection agency) ने उपचार किया, लेकिन मोर बच नहीं सका और उसकी जान चली गई. बता दें कि जिसके बाद संरक्षण संस्था ने मोर को राष्ट्रीय सम्मान के साथ विदा किया है. जिसकी भावुक कर देने वाली तस्वीरें भी सामने आई हैं. मोर को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में लपेट कर सलामी दी गई और उसे एक गहरे गड्ढे में सम्मान के साथ दफनाया गया.

    दरअसल बेहद सुंदर आकर्षक और शान की वजह से पहचाने जाने वाले राष्ट्रीय पक्षी मोर की जिले में कुत्ते के हमला कर देने के बाद उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. बता दें कि मोर पक्षी संरक्षण संस्थान द्वारा राष्ट्रीय पक्षी के लिए कई वर्षों से कार्य किया जा रहा है. घायल मोरों का इलाज हो या उनके दाने पानी की व्यवस्था संस्थान द्वारा किया जाता है.


    जब किसी मोर पर आफत आन बनती है तो समिति के सदस्य द्वारा इलाज करवाया जाता है और करवाया भी गया और उसी दौरान मोर की मौत हो गई. जिसके बाद समिति के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय सम्मान के साथ मोर का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बेस, सचिव रविंद्र सिंह, सदस्य राजेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, जनार्दन सिंह मौजूद रहे और अंतिम विदाई मोर को दी गई.

    Share:

    16 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

    Fri Dec 16 , 2022
    1. ममता बनर्जी ने की अमिताभ बच्चन को भारत रत्न देने की मांग गुरुवार को कोलकाता (Kolkata) के नेताजी इनडोर स्टेडियम में शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (international film festival) के मंच पर मौजूद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan) के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने भारत रत्न (Bharat […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved