• img-fluid

    MP: मरीज बन पहुंची पुलिस ने पकड़ा fake doctor, बेखौफ कर रहा था इलाज

  • July 20, 2021

    हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा शहर की गुजरात लॉज (Gujrat Lodge) से पुलिस ने उज्जैन (Ujjain) निवासी अशोक शर्मा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी लॉज में रहकर लोगों का इलाज (treatment of people by staying in the lodge) कर रहा था.

    जिले के सीएमएचओ डॉ. सुधीर जेसानी को सूचना मिली थी कि लॉज में कोई व्यक्ति बिना अनुमति इलाज कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस भी मोके पर पहुंची. स्वास्थ्य विभाग के अमले की जांच के दौरान यह बात सामने आई की बिना डिग्री के अशोक शर्मा लोगों का इलाज कर रहा था. पुलिस ने मोके से बड़ी मात्रा में दवाये और टेबलेट भी जब्त की है.


    सिटी कोतवाली पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक मनोज दुबे ने बताया की आरोपी लॉज में लोगों का इलाज कर रहा था. उसके पास सीएमएचओ की विधिवत अनुमति के साथ डिग्री भी नहीं थी. पुलिस ने मामले में आरोपी पर धारा 420 और मध्य प्रदेश औषधि अधिनियम 24 में मामला दर्ज किया है. जांच की जा रही है. मामले से जुड़े कुछ और लोगों को भी पकड़ा जा सकता है.

    मरीज बन पहुंची पुलिस
    डॉक्टर को सबूत के साथ पकड़ने के लिए सिटी कोतवाली थाने के एएसआई मनोज दुबे मरीज बनकर गए थे. उन्होंने फर्जी डॉक्टर को सांस की तकलीफ होना बताया था. इसी दौरान फर्जी डॉक्टर को गिरफ्त में ले लिया गया. हरदा शहर के मेडिकल स्टोर पर कई चिकित्स्क सीएमएचओ की अनुमति लिए बिना ही इलाज कर रहे हैं. इस कार्रवाई से ऐसे लोगों में हड़कंप मच गया है. पुलिस जल्द ही फर्जी तरीके से इलाज कर रहे दूसरे लोगों पर भी कार्रवाई कर सकती है.

    Share:

    Delhi: कार सहित सड़क में समा गया ड्राइवर, फिर भी बच गई जान

    Tue Jul 20 , 2021
    नई दिल्ली। मुंबई की तरह दिल्ली में भी जोरदार बारिश (Heavy Rains) का असर अब दिखना शुरू हो गया है. दिल्ली में जहां एक शख्स की जलभराव (Waterlogging) के चलते डूबने से मौत हो गई है, वहीं द्वारका (Dwarka) में तो एक गाड़ी ही सड़क के अंदर समा गई. द्वारका में सड़क धंसने (Road collapse) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved