दो मंजिला बिल्डिंग के काम ने पकड़ी गति
इंदौर। रेलवे (Railway) द्वारा इंदौर-खंडवा ब्रॉडगेज (Indore-Khandwa broad gauge) प्रोजेक्ट के तहत पातालपानी (Patalpani) स्टेशन को नया रूप दिया जा रहा है। यह इस रेल खंड का इकलौता स्टेशन होगा, जहां बड़ी और छोटी लाइन होंगी। रेलवे ने तय किया है कि पर्यटन (Tourism) और प्राकृतिक (Natural) महत्व को देखते हुए पातालपानी को आधुनिक स्टेशन बिल्डिंग की सौगात दी जाएगी।
मार्च-अप्रैल तक होगी तैयार
सूत्रों ने बताया कि अगले साल मार्च-अप्रैल तक नई बिल्डिंग पूरी तरह तैयार हो जाएगी। तेजी से काम हुआ तो और पहले भी यह काम हो सकता है। पातालपानी इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहीं से पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन चलती है और यहीं से इंदौर-खंडवा ब्रॉडगेज बदले हुए अलाइनमेंट से बिछाई जाना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved