• img-fluid

    मप्रः खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी की बोगी में धुआं देख घबराए यात्री

    March 11, 2023

    छतरपुर (Chhatarpur)। उदयपुर से खजुराहो आ रही इंटरसिटी (Khajuraho-Udaipur Intercity) ट्रेन की बोगी में शुक्रवार शाम को लवकुशनगर क्षेत्र के पठा चितहरी स्टेशन के पास अचानक तेज धुआं निकलने (Sudden heavy smoke coming out in the bogie) लगा। इससे कोच में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर रेलवे के तकनीकी अमले ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और इसके बाद ट्रेन खजुराहो की ओर रवाना कर दी गई।


    उत्तर मध्य रेल झांसी के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि खजुराहो जा रही उदयपुर इंटरसिटी के एम-वन कोच के ब्रेक शू अचानक से जाम हो गए थे। इससे कोच के नीचे से तेज धुआ निकलने लगा। धुआं देखकर कोच में सवार यात्री भयभती हो गए। यात्रियों ने कोच अटेंडेंट को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन को पठा चितहरी स्टेशन पर रोक दिया गया। यहां ट्रेन को मरम्मत कर 56 मिनट बाद खजुराहो की ओर रवाना किया गया।

    हालांकि,स्टेशन प्रबंधन ने तत्काल टैंकरों को लवकुशनगर क्षेत्र के पठा चितहरी स्टेशन बुला लिया था। कुछ यात्री तो घबरा कर ट्रेन के बाहर आकर खड़े रहे। उन्हें समझाकर ट्रेन में बैठाया गया। बताया गया कि इस तरह का धुआं उठता रहता है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    MP के मुख्यमंत्री पहुंचे गोवर्धन, पत्नी संग की सप्तकोसीय परिक्रमा

    Sat Mar 11 , 2023
    मथुरा (Mathura)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) सपत्नीक शुक्रवार देररात गोवर्धन पहुंचे। मुख्यमंत्री ने पत्नी साधना सिंह (Sadhna Singh) के साथ दानघाटी मंदिर में गिरिराजजी के दर्शन (Darshan of Girirajji) कर आशीर्वाद लिया और बाद में ई-रिक्शा से गिरिराजजी परिक्रमा (Girirajji Parikrama by E-Rickshaw) लगाकर मनौती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved