• img-fluid

    MP: पन्ना के गांव बाढ़ की चपेट में, टीकमगढ़-छतरपुर का संपर्क टूटा; ओरछा में अलर्ट

  • August 05, 2024

    पन्ना। मप्र (Madhya Pradesh) के शहरों (City) में लगातार हो रही बारिश (Rain) से नदी-नाले उफान पर हैं। कई जगह लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का सिलसिला चल रहा है। पन्ना (Panna) के गांवों से लोगों को निकाला जा रहा है। वहीं बेतवा के किनारे रह रहे लोगों को अलर्ट (Alert) जारी किया गया है। 14 घंटे से टीकमगढ़ छतरपुर का सड़क संपर्क टूटा है। धसान नदी उफान पर खरीला पुल डूब गया है। वहीं सागर में युवक नदी में बह गया है।

    लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण पन्ना जिले के कई गांव बाढ़ के चपेट में आ गए हैं। सिमरिया कस्बे में बाढ़ के दौरान घरों में फंसे लगभग 35 लोगों को एसडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया। इसी प्रकार ग्राम हड़ा में फंसे लगभग आधा सैकड़ा लोगों एवं बच्चों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

    जल भराव के कारण घरों में फंसे लोगों को एसडीआरएफ टीम के द्वारा रेस्क्यू कर मोटर वोट से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एसवी पाण्डेय के निर्देश एवं मार्गदर्शन और प्लाटून कमांडर सतपाल जैन के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम के द्वारा बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। तहसीलदार, एसडीओपी, थाना प्रभारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। पन्ना जिले में अतिवर्षा के कारण सिमरिया, पवई, शाहनगर और गुनौर क्षेत्र के प्रभावित ग्रामों में रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रविवार को प्रशासन, पुलिस एवं होमगार्ड के दल ने लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।


    भारी बारिश के कारण ओरछा में बेतवा नदी व जामनी नदी का जल स्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। लगभग 220000 क्यूसेक पानी माता टीला बांध से छोड़ा गया है तथा रात्रि में लगभग 275000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाना है। इसे लेकर प्रशासन की ओर से चेतावनी जारी की गई है। कहा गया है कि नदी के आसपास रहने वाले नागरिकों से अपील है कि वे सतर्क रहें और नदी के आसपास ना जाएं आप सभी के लिए जिला प्रशासन और हम सभी हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।

    टीकमगढ़ जिला मुख्यालय का छतरपुर से सड़क संपर्क पिछले 14 घंटे से बंद है। धसान नदी उफान पर होने के कारण पुल पर पानी बह रहा है। टीकमगढ़ पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन यंत्री इंद्र शुक्ला ने सोमवार की सुबह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की शाम 5 बजे पुल पर पानी आ गया था, जिससे आवागमन बंद कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि टीकमगढ़ जिले में बानसूजारा बांध बना है जिसमें पानी की आवक ज्यादा होने के कारण रविवार की सुबह 10 बजे 12 गेट खोले गए थे, जिस कारण से नदी का जलस्तर 8 से 10 फुट बढ़ गया था और टीकमगढ़ छतरपुर को जोड़ने वाला ख़रीला पुल डूब गया था। इसके बाद यातायात को बंद कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के इंतजाम को देखते हुए बल्देवगढ़ पुलिस के जवान पिछले 14 घंटे से ड्यूटी पर तैनात हैं।

    पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि सोमवार की सुबह 10 के बाद टीकमगढ़ छतरपुर मार्ग का आवागमन संचालित होने की उम्मीद है उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह नदी का जलस्तर 4 मीटर तक घट गया है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि सुबह 11:00 बजे तक टीकमगढ़ छतरपुर मार्ग का आवागमन संचालित हो उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे तक नदी के ऊपर बने खरिला पुल से पानी नीचे आ जाने की उम्मीद है।

    Share:

    चीन ने की ताइवान की सीमा में घुसपैठ की कोशिश, फिर भेजे नौ सैन्य विमान और पोत

    Mon Aug 5 , 2024
    ताइपे। चीन (China) ताइवान (Taiwan) पर कब्जा करने के लिए लगातार घुसपैठ (Infiltration) करता रहता है। पिछले कुछ महीनों से उसने ताइपे (taipei) के आसपास अपनी सैन्य गतिविधियों (Military activities) को बढ़ा दिया है। एक बार फिर बीजिंग की सेना ने ताइवान की सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की। चीन और ताइवान के बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved