भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 (Three-tier Panchayat General Election-2022) के तीसरे और अंतिम चरण में शुक्रवार को सभी 92 विकासखण्डों में शांति पूर्ण मतदान (peaceful voting) संपन्न हुआ। सुबह 7.00 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच क्षेत्र के 20 हजार 608 मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू हुआ था, जो दोपहर 3.00 बजे तक चला। इसके बाद लाइन में लगे मतदाताओं से कूपन देकर मतदान कराया। रात 8 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार तीसरे चरण में अनुमानित 78 प्रतिशत मतदान (Estimated 78 percent turnout) हुआ है। इनमें 79 प्रतिशत महिला, 78 प्रतिशत पुरुष और 11 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 के तहत तीसरे एवं अंतिम चरण में शुक्रवार को राज्य के 39 जिलों के 92 विकासखंडों में 242 जिला पंचायत सदस्य, 1916 जनपद पंचायत, 6408 सरपंच और 22378 पंच पदों के लिए छुटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण मतदान हुआ। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। तीसरे चरण के मतदान में 40 हजार से अधिक पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गई थी।
जिलेवार मतदान की स्थिति
उन्होंने बताया कि रात 8 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार तीसरे चरण में अनुमानित 78 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें 79 प्रतिशत महिला, 78 प्रतिशत पुरुष और 11 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने वोटिंग की। इनमें श्योपुर- 80.80, मुरैना- 79.70, भिंड- 73.10, शिवपुरी- 84.90, गुना-86.90, अशोक नगर- 83.90, सागर- 79.50, टीकमगढ़- 73.60, छतरपुर- 73.90, दमोह- 79.10, सतना- 72.40, रीवा- 68.80, सीधी- 67.90, सिंगरौली- 67.90, शहडोल- 71.10, अनूपपुर- 78.90, कटनी- 72.90, डिंडौरी- 75.20, मंडला- 76.50, बालाघाट- 73, सिवनी- 83.90, छिंदवाड़ा- 79.40, बैतूल- 79.70, नर्मदापुरम- 83, रायसेन- 79.20, विदिशा- 85.70, सीहोर- 86.30, राजगढ़- 84.50, आगर मालवा- 88.50, शाजापुर- 88, खंडवा- 78.30, खरगोन- 80.90, बड़वानी- 80.60, अलीराजपुर- 74.50, धार- 78, उज्जैन- 85.30, रतलाम- 87.10, मंदसौर- 85.40 और नीमच में 90.30 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved