img-fluid

मप्र पंचायत चुनावः शनिवार को 3987 अभ्यर्थियों ने भरे नाम निर्देशन-पत्र

December 19, 2021

– अभी तक 23 हजार 222 अभ्यर्थियों ने दाखिल किये नामांकन

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 (Three Tier Panchayat Election 2021-22) के अंतर्गत प्रथम और द्वितीय चरण के नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इस नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन शनिवार को 3987 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किए। इनमें 2085 पुरुष और 1902 महिला अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश भर में अभी तक कुल 23 हजार 222 अभ्यर्थी नाम निर्देशन-पत्र दाखिल कर चुके हैं। इनमें से 12 हजार 226 पुरुष और 10 हजार 984 महिला तथा 2 अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद ने शनिवार को बताया कि शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 दिसम्बर को जिला पंचायत सदस्य के लिये 283, जनपद पंचायत सदस्य के लिये 393, सरपंच पद के लिये 2093 और पंच पद के लिये 1218 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किया है।

उन्होंने बताया कि अभी तक जिला पंचायत सदस्य के लिए 629, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 1888, सरपंच पद के लिये 14069 और पंच पद के लिये 5418 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है।

उन्होंने बताया कि प्रथम और द्वितीय चरण के लिये नाम निर्देशन-पत्र 20 दिसम्बर तक भरे जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 21 दिसम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 23 दिसम्बर को होगा। प्रथम चरण का मतदान 6 जनवरी और द्वितीय चरण का मतदान 28 जनवरी 2022 को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ मुंबई सिटी होगी प्रबल दावेदार

Sun Dec 19 , 2021
गोवा। मुंबई सिटी एफसी (Mumbai City FC) अपनी लगातार चार जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने उतरेगा, जब मौजूदा चैम्पियनों का सामना रविवार को फतौर्डा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 (Hero Indian Super League (ISL) 2021-22) के लीग मैच में केरला ब्लास्टर्स एफसी (Kerala […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved