img-fluid

मप्र पंचायत चुनावः 55KM साइकिलिंग कर निरीक्षण करने पहुंचे यह अधिकारी, चारों तरफ हो रही चर्चा

June 25, 2022

सीहोर। मध्य्प्रदेश (Madhya Pradesh) के पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) के चलते जैसे ही मतदान का दिन करीब आ गया, वैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों (Administrative Officers) के कार्यो की चर्चाएं चल निकली है. ऐसी ही चर्चा शुक्रवार को गुना के एडीएम आदित्य सिंह (ADM Aditya Singh) के द्वारा मतदान दलों की रवानगी के बाद दलों के निरीक्षण को लेकर गुना से बमोरी तक की साइकिलिंग किए जाने की है. आदित्य सिंह ने लगभग 55 किलोमीटर की दूरी लगभग दो घण्टे में पूरी की है।


आज होगी गुना में वोटिंग
बता दें कि शनिवार 25 जून को गुना में पंचायत स्तर की वोटिंग होनी है. गांव के मतदाता सरकार चुनेंगे. गुना मुख्यालय के PG कॉलेज से शुक्रवार की सुबह मतदान दलों को सामग्री वितरित कर रवाना किया गया था. इन दलों में बमोरी विकासखण्ड के अंतर्गत जिला पंचायत के दलों की रवानगी के बाद उनके निरीक्षण को लेकर एडीएम आदित्य सिंह ने गुना से बमोरी साइकिलिंग करते हुए बमोरी 55 किलोमीटर दूर मतदाल केंद्रों को चेक करने पहुंचे थे।

55 KM की साइकिलिंग
आदित्य सिंह एक युवा अधिकारी है और फिट रहने के लिए रोजाना 20 से 30 किलोमीटर साइकिल चलाते है. लेकिन एक अधिकारी द्वारा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों में अपने मातहत कर्मियों को ड्यूटी पर चेक करने का यह पहला ही प्रयोग है. जिसे अधिकारी ने अपने शासकीय वाहन को छोड़कर साइकिल से 55 किलोमीटर दूर तक साइकिलिंग करके जाकर निरीक्षण किया. इसके बाद से प्रशासनिक अधिकारियों में उनकी काफी चर्चा है. आपको बता दें कि एमपी में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. मतदान की शुरूआत सुबह 7 बजे से हो गई है।

Share:

PM मोदी आज जर्मनी के लिए होंगे रवाना, पेंटागन सचिव किर्बी बोले- 'हमारा मकसद सभी को एकजुट करना'

Sat Jun 25 , 2022
नई दिल्ली। जर्मनी में होने वाले दो दिवसीय जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात रवाना होंगे। वह शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक और चर्चा भी करेंगे। इसके अलावा एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ संवाद भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved